सोमवार को आईपीएल के 16वें सीजन का कारवां बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंचेगा। जहां राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंटस की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला आरसीबी का इस सीजन का दूसरा होम ग्रांउड मुकाबला होगा। टीम ने पहले मैच में बड़ा शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई थी।
अब दूसरे मैच में भी टीम एक बड़ी जीत दर्ज करनी चाहेगी, लेकिन बैंगलोर की टीम के लिए मौसम एक बड़ी समस्या बन सकता है। आईये नजर डालते हैं मैच के दौरान रहने वाले मौसम पर।
जानिए कैसा होगा मौसम
बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से यह मैच खेला जाएगा। इस दौरान मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान तापमान 27° – 30° सेल्सियस तक रह सकता है। इस दौरान बिल्कुल भी बारिश की संभावना नहीं है, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि मैच बिना रूके पूरा हो सकता है।
वहीं अगर बैंगलोर की पिच की बात करें, तो बैंगलोर की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। इस मैदान पर जमकर रन बनते हैं और मैच के दौरान कई चौके-छक्के देखने को मिलते हैं। इस मैच में भी काफी ज्यादा रन की उम्मीद होगी और उम्मीद है कि इस मैच में भी जमकर रनों की बरसात देखने को मिल सकती है।
पहला मैच आरसीबी ने जीता था
आपको बता दें कि यह इस आईपीएल सीजन का यह दूसरा मुकाबला बैंगलोर में खेला जाएगा। इसके पहले 2 अप्रैल को आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया था। जहां राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से एकतरफा शिकस्त दी थी।
इस मैच में आरसीबी की ओर से टीम के ओपनर विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने बड़ा ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए शतकीय साझेदारी की थी।
टीम उनसे इस मैच में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। खासतौर पर विराट कोहली से, जो इस सीजन अब तक गजब के फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
ALSO READ: IPL 2023: 99 रनों से मिली हार के बाद भी मिली हार से भड़के कप्तान शिखर धवन, सीधे तौर पर इन्हें माना जिम्मेदार