नीतीश राणा की कोलकाता नाइट राइडर्स और राशिद खान की गुजरात टाइटंस अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने थीं. इस मैच में हार्दिक पंड्या प्लेइंग इलेवन में शामिल नही थे. टाॅस गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने जीत और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 204 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिया, जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया. अंतिम ओवर में रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगातार लगाकर केकेआर को जीत दिलाया. आइए पढ़ते हैं इस पारी के बारे में रिंकू सिंह ने क्या कहा है.
रिंकू सिंह ने मैच विनिंग पारी के बाद कही ये बात
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए रिंकू सिंह ने कहा कि,
‘विश्वास था कि मैं यह कर सकता हूं. पिछले साल मैं लखनऊ में ऐसी ही स्थिति में था. विश्वास तब भी था. वहां ज्यादा नहीं सोचा. वो शॉट एक के बाद एक हुए. वह आखिरी गेंद बैक ऑफ द हैंड था, और मैंने उसे बैकफुट से छक्का मार दिया.’
ऐसी रही केकेआर की पारी
205 रन का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहतर नही रही. सलामी बल्लेबाज जगदीशन सिर्फ 6 रन बनाकर तो दूसरी तरफ रहमानुल्लाह गुरबाज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद वेंकटेश अय्यर और नितिश राणा ने बीच जबरदस्त साझेदारी हुई.
जहां एक तरफ नितिश राणा ने 29 गेंदो में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रन बनाए, तो वहीं दूसरी तरफ वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदो में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ले ली.
राशिद खान की इस हैट्रिक के बाद कोलकता के तरफ से रिंकू सिंह नाम का एक तूफान आया. रिंकू ने लगातार पांच छक्का लगाकर कोलकता नाइट राइडर्स को जीत दिला दी. रिंकु ने 21 गेंदो में 48 रन बनाए.
ALSO READ: IPL 2023: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने बताया क्यों हैदराबाद के खिलाफ भानुका राजपक्षे की जगह शार्ट को दिया मौका