आईपीएल के 16 वें सीजन के बारे में मुकाबले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। जहां चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी चेन्नई की टीम ने इस स्कोर को बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया और मुकाबले में जीत को अपने नाम किया।
रोहित शर्मा को आउट करने के बाद तुषार ने लूटी वाहवाही
पांच बार की चैंपियन रही मुंबई को इस स्कोर को समेटने में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, चेन्नई के खिलाड़ी ने रोहित शर्मा और मुंबई के बड़े खिलाड़ी टिम डेविड को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन इस मुकाबले के बाद इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा के विकेट पर कुछ ऐसा कह दिया, जिसको लेकर के समय सोशल मीडिया पर इनकी खूब चर्चा हो रही है।
रोहित के विकेट पर तुषार का अजीबोगरीब बयान
मुंबई के लिए अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत करने के बाद आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे तुषार देशपांडे ने रोहित शर्मा का विकेट लेने के बाद कहा है कि,
‘रोहित शर्मा का विकेट लेना आसान है, वह विराट कोहली या एबी डिविलियर्स की तरह नहीं हैं। हम उस पर विश्वास करते हैं, और जब आप नए होते हैं तो आप दबाव में होते हैं, लेकिन आईपीएल में अलग तरह का दबाव होता है। उसका घरेलू सत्र शानदार रहा, वह सुधार कर रहा है।’
चेन्नई के लिए रहाणे की मैच विनिंग पारी
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी चेन्नई की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर बहुत ही आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
बता दें कि चेन्नई के लिए अजिंक्य रहाणे ने 27 गेंदों पर ताबड़तोड़ 61 रन बनाए वहीं ऋतुराज गायकवाड भी 40 रन पर नाबाद रहे चेन्नई के लिए मैन ऑफ द मैच बने जडेजा ने 4 ओवर में 20 रनों के नुकसान पर 3 विकेट लेने का काम किया।
ALSO READ: Rohit Sharma: जब हमने 5 ट्रॉफी जीतीं… लगातार 8 मैच हारने वाली बात पर बौखलाए रोहित शर्मा, दिया तीखा जवाब