दिल्ली। दिल्ली पुलिस पीसीआर में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल ने कथित तौर पर शनिवार तड़के सरकारी पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आज सुबह लगभग 6:25 बजे थाना सिविल लाइंस में पीसीआर को फोन आया कि थाना सिविल लाइंस में एक पीसीआर वैन के प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल इमरान मोहम्मद ने अपने सरकारी हथियार से खुद को गोली मार ली है। सूचना मिलते ही इमरान मोहम्मद को बारा हिंदू राव अस्पताल में भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
घटना चंदगी राम अखाड़ा के पास बेला रोड पर सुबह करीब छह बजे हुई। पीसीआर ड्राइवर (उनके सहयोगी) कॉन्स्टेबल अतुल भाटी के शौच के लिए जाने पर मृतक ने पीछे से खुद को गोली मार ली। घटना की जांच के लिए जिला क्राइम टीम को बुलाया गया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
The post दिल्ली पुलिस PCR में तैनात हेड कॉन्स्टेबल ने गोली मारकर की खुदकुशी first appeared on Common Pick.