इन दिनों क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार आईपीएल (IPL) चल रहा है, जिसकी धूम चारों तरफ देखने को मिल रही है। अब इसी बीच शाहरूख खान (Shahrukh Khan) और विराट कोहली (Virat Kohli) की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई है, जो सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल हो रही है।
बता दें कि बीते दिन यानी गुरूवार को शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स KKR (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुकाबला हुआ। इस दौरान शाहरूख खान (Shahrukh Khan) विराट कोहली (Virat Kohli) पर प्यार जताते नजर आ रहे हैं।
Shahrukh Khan ने विराट कोहली को लगाया गले
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच गुरुवार ईडन गार्डन में हुआ था। जहां पर शाहरूख खान अपनी टीम को चियर करने पहुंचे थे। केकेआर ये मैच 81 रनों से जीत गई थी। इस मैच की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं जो लोगों का दिल जीत रही है।
शाहरूख खान अपनी टीम की जीत से काफी खुश और उत्साहित थे, इस दौरान वो मैदान में विराट कोहली से मिलने पहुंच गए। जैसे ही शाहरूख खान और विराट का सामना हुआ दोनों एक दूसरे को गले लगाया, इसके बाद किंग खान ने प्यार से विराट कोहली के गाल पर हाथ रखा।
This happened after the Clash Of The Titans 💪🏻 a 🫂 is a must after such high-voltage matches 🫶🏻
How endearing it is to see King Khan @iamsrk teaching the steps of #JhoomeJoPathaan to King Kohli @imVkohli 📸 🕺🏻🕺🏻#KKRvsRCB #ShahRukhKhan #KKR #AmiKKR #RCB #ViratKohli pic.twitter.com/DiHCgb5nbU
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) April 6, 2023
Shahrukh Khan और विराट कोहली का वीडियो वायरल
सिर्फ इतना ही नहीं लगे हाथ शाहरूख खान ने अपनी फिल्म पठान के टाइटल सॉन्ग के हुक स्टेप भी विराट कोहली को सिखा डाले। दोनों एक दूसरे के स्टेप को फॉलो करते नजर आ रहे है।
सोशल मीडिया पर दोनों दिग्गजों का ये वीडियो और तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। ऐसा कम ही होता है जब एक साथ शाहरूख खान और विराट कोहली नजर आए।
ALSO READ: IPL 2023: केएल राहुल ने बताया शानदार गेंदबाजी के बाद भी क्यों नहीं दिया मार्क वुड को प्लेइंग 11 में मौका