आज आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुक़ाबला होने जा रहा है. इस मैच मे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. आइए इस लेख में जानते हैं दोनों कप्तानों ने टाॅस के वक्त क्या कहा है.
एडेन मार्करम ने बताया पहले बल्लेबाजी की वजह
टाॅस के वक्त बोलते हुए एडेन मार्करम ने कहा कि,
‘हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. विकेट सूखा नजर आ रहा है. आदर्श रूप से हम अपनी पहली जीत हासिल करेंगे. लड़के उत्साहित दिख रहे हैं. दो बदलाव हैं. उनमें से एक मैं हूं.’
केएल राहुल ने बताया क्यों नहीं मिला मार्क वुड और आवेश खान को मौका
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि,
‘कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हमने आखिरी गेम में अच्छी बल्लेबाजी की. हम आज रात एडजस्ट करने और अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे. हम एक निर्धारित योजना के साथ आ सकते हैं क्योंकि हम यहां पहली बार खेल रहे हैं. अवेश ब्रेक ले रहा है क्योंकि उसने खुद को घायल कर लिया है. हम आक्रामक होकर विकेट हासिल करना चाहेंगे.’
ऐसा है प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (wk), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (c), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद
ALSO READ: ‘विश्वकप में विनिंग सिक्स नहीं बल्कि ये था रोंगटे खड़े करने वाला पल’, एमएस धोनी ने पहली बार बताया वर्ल्डकप 2011 का भावुक मूवमेंट