इस सीजन की प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने बड़ी ही शानदार शुरुआत की है। टीम ने अपने पहले दोनों मैच बड़े ही शानदार अंदाज़ में जीते है। अब टीम के लिए तैसे मैच के पहले एक बड़ी ख़ुशख़बरी आयी है। तीसरे मैच के पहले टीम के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी टीम से जुड़ गए हैं। अब टीम से जल्द ही तूफानी आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन जुड़ सकते हैं।
इनके अलावा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा हैदरबाद के खिलाफ मैच में नजर आ सकते हैं। जिसके बाद पंजाब की टीम और मजबूत हो गई है।
इन खिलाड़ियों की हुई पंजाब किंग्स में वापसी
इनसाइडस्पोर्ट की खबर के अनुसार, पंजाब किंग्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि
‘लियाम लिविंगस्टोन के एनओसी के साथ कोई समस्या नहीं है। वह रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और अगले हफ्ते हमसे जुड़ेंगे। रबाडा हमारे साथ हैं, कोई चोट या कार्यभार की चिंता नहीं है।’
जिसके बाद दोनों खिलाड़ी टीम के लिए अगले मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते है।
आपको बता दें कि लियाम लिविंगस्टोन के आने के बाद टीम से सिकंदर रजा को बाहर जाना पड़ सकता है। जो पिछले दो मैचों से पंजाब टीम की ओर से खेल रहे हैं। उनके अलावा यदि अगले मैच में कगिसो रबाडा खेलते हैं, तो उनकी जगह नाथन एलिस को बाहर जाना पड़ सकता है, जिन्होंने पिछले मैच में 4 विकेट हासिल किये थे।
तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन लंबे-लंबे हिट लगाने के लिए जाना जाता है। कई मौकों पर उन्होंने धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन 2022 में भी कुछ धमाकेदार पारियां खेलकर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने अपने देश इंग्लैंड के लिए अब तक कुल 1 टेस्ट, 12 वनडे और 29 टी20 मैच खेले हैं।
टेस्ट में उन्होंने 16, वनडे मैचों में 250 और टी20 अंतरसतिया मैचों में 147.90 के स्ट्राइक रेट से 423 रन बनाए हैं। वह वनडे में 6, टी20 में कुल 15 विकेट निकाल चुके हैं।
वहीं रबाडा की बात करें तो वे पिछले आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स की टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। उन्होंने पिछले साल टूर्नामेंट में 22 विकेट हासिल किये थे। इसके अलावा वह साल 2021 में पर्पल कैप विनर रह चुके है। वह टीम को कई मैच अपनी दम पर जीता चुके है।
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की टीम
शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कागिसो रबाडा , राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह।
ALSO READ: जीत के बाद KKR के कोच चंद्रकांत पंडित ने किया सुयश शर्मा के बारे मे खुलासा, कहा- ‘मैंने उसे ट्रायल में ही देखा था तभी मुझे’