इसी साल जून में लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों का ऐलान होना अभी बाकी है लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार पुजारा को लेकर की एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
दरअसल पुजारा को आईपीएल 2023 के बीच एक टीम की कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। क्या है पूरी खबर आइए जानते हैं।
चेतेश्वर पुजारा को मिली यह अहम जिम्मेदारी
Thrilled to lead @sussexccc in the County Championship! Let’s go 💪🏻 pic.twitter.com/iW4Ihstk1p
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) April 5, 2023
दरअसल हम जिस जिम्मेदारी की बात कर रहे हैं वह इंग्लैंड के काउंटी क्लब सक्सेस की ओर से काउंटी क्रिकेट में पुजारा को मिली अहम जिम्मेदारी है। बता दें कि सक्सेस टीम ने पुजारा को अपनी टीम का नया कप्तान बनाया है, तो वहीं वह काउंटी क्रिकेट के अगले सीजन में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे, हालांकि पुजारा ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट को शेयर कर के दी है।
पिछले सीजन में दिखाया था कमाल का प्रदर्शन
ससेक्स ने पिछले साल ही पुजारा को पहली बार साइन किया था और पुजारा ने उनके लिए काफी शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए एक हजार से ज्यादा रन बनाए थे। साल 2022 के अक्टूबर महीने में पुजारा से अगले सीजन के लिए भी करार कर लिया गया था और वहीं पिछले साल काउंटी क्रिकेट में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए भारतीय टीम में अपनी वापसी को दर्ज कराया था। इससे पहले उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
7 जून से 11 जून तक होगा फाइनल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून तक खेला जाएगा। आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम जमा करने की आखिरी तारीख जहां 7 मई है तो ही टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैं अपनी जगह को पक्का किया है। लेकिन पिछली बार फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा था।
ALSO READ: RCB vs KKR: आज होगी कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत, दोनों टीम की ऐसी होगी ओपनिंग जोड़ी