बुधवार को आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होगी। यह मैच असम के गुवाहाटी में खेला जाएगा। राजस्थान राॅयल्स की यह पिछले मैच में एक बड़ी जीत हासिल कर पहुंची है। टीम अपने जीत के विजयरथ को इस मैच में भी जारी रखना चाहेगी। टीम इस मैच में कुछ बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकती है। आईये नजर डालते हैं इस मैच के लिए राजस्थान राॅयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में।
1. टाॅप ऑर्डर
राजस्थान राॅयल्स की ओर से इस मैच में यशस्वी जायसवाल और जोस बटवर ओपनिंग कर सकते हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने पिछले मैच में बड़ी ही शानदार बल्लेबाजी की थी और टीम को आक्रमक शुरुआत दिलाई थी। उन्होंने राजस्थान के लिए पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया था। वही टीम के लिए नंबर 3 पर कप्तान संजू सैमसन खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
2. मध्य क्रम
राजस्थान राॅयल्स की ओर से इस मैच में मध्यक्रम में देवदत्त पाडिकल, रियान पराग, शिमराॅन हेटमायर खेलते हुए दिखाई देंगे। इन बल्लेबाजों में देवदत्त पाडिकल पर पारी संभालने की जिम्मेदारी होगी तो वही शिमराॅन हैटमायर पर मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी होगी।
गेंदबाज –
टीम की ओर से पिछले मैच में युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट हासिल किए थे। टीम चाहेगी कि इस मैच में भी वें अपने प्रदर्शन को दोहराया एवं टीम आर आश्विन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। उनके अलावा तेज गेंदबाजी में नवदीप सैनी और जेसन होल्डर और ट्रेंट बोल्ट से भी उम्दा गेंदबाजी की उम्मीद होगी।
इम्पैक्ट प्लेयर
राजस्थान राॅयल्स ने पिछले मैच में नवदीप सैनी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाया था। टीम इस मैच में भी उन्हें या संदीप शर्मा को मौका दे सकती है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पाडिकल, शिमराॅन हैटमायर, रियान पराग, आर आश्विन, युज़वेंद्र चहल, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट और के एम आसिफ
ALSO READ:IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने खोया आपा, टीम की कप्तानी छोड़ने की दी धमकी, जानिए वजह