आज दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में एक बार फिर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 162 रन का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य बड़े आसानी से प्राप्त कर लिया और टूर्नामेंट में लगातार दो जीत दर्ज कर ली.
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया था 162 रन
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत एक बार फिर साधारण रही. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ जिनसे सबको बहुत उम्मीदें थी वह सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दूसरी तरफ कप्तान डेविड वॉर्नर ने जरूर 37 रन बनाए लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट बहुत बेहतर नही रही. दिल्ली कैपिटल्स की पारी को गति देने का काम उपकप्तान अक्षर पटेल ने किया. अक्षर ने 22 गेंदो में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 36 रन बनाया. अक्षर की पारी के वजह से दिल्ली कैपिटल्स 150 के पार पहुंचा.
गुजरात टाइटंस के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान रहे. राशिद ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए. वही तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी को भी 3 विकेट मिला.
गुजरात टाइटंस ने जीता मैच
163 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद ख़राब रही. एनरिक नॉर्खिया ने गुजरात टाइटंस के दोनों सलामी बल्लेबाज को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल 14-14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन तीन नम्बर पर आए साईं सुदर्शन ने कमाल की पारी खेली.
साईं सुदर्शन ने एक परिपक्व बल्लेबाज के जैसे मैच को खत्म किया. साईं सुदर्शन ने 48 गेंदो में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रनों पारी खेली. विजय शंकर ने भी 29 रन बनाकर साईट्स का साथ दिया. वही अंत में डेविड मिलर ने तेजतर्रार पारी खेली. मिलर ने 16 गेंदो में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाए.
ALSO READ:IPL 2023: RCB को लगा अब तक का सबसे बड़ा झटका, बाहर हुआ टीम का सबसे घातक बल्लेबाज