रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने हुई। जहां मैच में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम के इस फैसले को गेंदबाजों ने सही भी साबित किया और महज 20 रन के अंदर तीन विकेट झटक लिए। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा को एक जीवनदान भी मिला। जिस दौरान एक रोचक घटना हुई।
रोहित शर्मा को मिला जीवनदान, भड़क उठे विराट
मुंबई इंडियंस की ओर से ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा शुरुआत से ही रंग में नहीं दिखाई दिए। वें शुरुआत से ही संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्हें एक जीवनदान भी मिला। यह जीवनदान गेंदबाज मोहम्मद सिराज द्वारा डाले गए पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिला। जहां उन्होंने अपना पसंदीदा पुल शॉट खेलने का प्रयास किया।
हालांकि, ‘हिटमैन’ सही से कनेक्ट नहीं कर पाए, जिसकी वजह से गेंद हवा में खड़ी हो गई। ऐसे में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और सिराज दोनों ही कैच लपकने के लिए दौड़ पड़े। कार्तिक ने कहा कि यह उनका कैच है मगर सिराज सुन नहीं सके, जिससे दोनों में जबरदस्त टक्कर हो गई। सिराज कार्तिक से जा टकराए और कैच छूट गया। इसके बाद मोहम्मद सिराज कुछ देर दर्द से जूझते भी नजर आए। लेकिन उन्होंने फिर अपना पूरा ओवर किया।
यहाँ देखें वीडियो
pic.twitter.com/C1JqWbnRyt
— Main Dheet Hoon (@MainDheetHoon69) April 2, 2023
जीवनदान का नहीं उठा पाए फायदा
रोहित शर्मा को भले ही जीवनदान मिला। लेकिन वें इस जीवनदान का कीछ खास फायदा नहीं उठा सके। वें तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपने जाल में फंस गए। रोहित ने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर खड़े-खड़े कवर की दिशा में शॉट मारने की कोशिश की लेकिन वह चूक गए। गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनाकर लेकर विकेट के पीछ कार्तिक के पास चली गई और उन्होंने इस बार कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद ग्रीन भी कुछ खास नहीं कर सके और 5 यन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे। केवल टीम की ओर से तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 43 गेदों पर 82 रन बनाए और टीम को 171 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि टीम फिर भी 8 विकेट से मैच हार गई।
ALSO READ:RCB vs MI, STATS: RCB की बम्पर जीत के साथ चौथे मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, विराट कोहली ने लगा दी रिकार्ड्स की झड़ी