भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक और शहर का नाम बदल दिया है। अब भोपाल से सटे सीहोर जिले के नसरुल्लागंज का नाम बदला गया है। इस जगह को भैरूंदा के नाम से जाना जाएगा। इसको लेकर एमपी सरकार की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
नसरुल्लागंज के लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों नाम बदलने की घोषणा की थी। नसरुल्लागंज के इतिहास पर गौर करें तो इसका संबंध भोपाल के नवाब परिवार से नवाब सुल्तानगंज बेगम ने अपने तीनों पुत्रों को भोपाल के पास की जांगिड़ दे दी थी सबसे बड़े बेटे को नसरुल्ला खां को दी गई जागीर का नाम उसके नाम पर नसरुल्लागंज पड़ा।
इसी प्रकार औबेदुल्लागंज ओबेदुल्ला खान की जागीर थी सुल्तान जहां बेगम ने अपने सबसे छोटे बेटे हमीदुल्लाह को चिकलोद की जागीर दी थी। नसरुल्ला खां और अब्दुल्ला खान की मौत के पहले हो जाने के कारण भोपाल की रियासत का नवाब हमीदुल्लाह को बनाया गया था। भोपाल रियासत का 1908 का राजपत्र नोटिफिकेशन बताता है कि नसरुल्लागंज का नाम उस वक्त भैरुंदा ही था।
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार ने होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम किया, तो वहीं भोपाल स्थित इस्लामनगर का नाम जगदीशपुर हो गया है। इसके साथ ही हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति कर दिया गया है। एमपी में नाम बदलने की शुरुआत पिछले कुछ वर्षों से हुई है। इसके साथ ही भोपाल में भी कुछ अन्य इलाकों के नाम बदलने की मांग की जा रही है।
The post शिवराज सरकार ने बदला एक और शहर का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा नसरुल्लागंज first appeared on Common Pick.