आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच आईपीएल का कौ चौथा मैच खेला जा रहा है. जहां एक तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रही है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगा रहे हैं.
नीदरलैंड के खिलाफ जड़ा शतक
इस वक्त नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है. एकदिवसीय विश्व कप में क्वालीफाई करने के लिए दक्षिण अफ्रीका को यह सीरीज हर हाल मे जीतनी है. ऐसे में टीम के मुख्य खिलाड़ी अभी आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों से जुड़े नही हैं.
एकदिवसीय के दूसरे मैच में एडेन मार्करम ने 86 गेंदो में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना पहला शतक पूरा किया है. मार्करम के बल्ले से अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक है. मार्करम के इस पारी में अफ्रीका बहुत हद तक मैच जीत चुकी है.
सनराइजर्स हैदराबाद की हालत खराब
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए है. जिसके जवाब में ताजा समाचार लिखे जाने तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 56 रन पर 6 विकेट गया है. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए.
मयंक अग्रवाल ने जरूर 27 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद सभी खिलाड़ी एक के बाद आउट होकर पवेलियन लौटने लगे. जहां एक तरफ राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए वही दूसरी तरफ युवा सेंसेशन हैरी ब्रुक 13 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बन गए.
हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर 1 तो ग्लेन फिलिप्स 8 रन बनाकर आउट हो गए. उम्मीद की जा रही है कि जब एडेन मार्करम टीम से जुड़ेंगे तब सनराइजर्स हैदराबाद बेहतर प्रदर्शन करेगी.
ALSO READ: कौन है अरशद खान जिसे रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की जगह मुंबई इंडियंस के पहले ही मैच में दिया डेब्यू का मौका!