मेरठ। माफिया अतीक अहमद के बहनोई स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की लखनऊ यूनिट ने शनिवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया है। अखलाक को उमेश पाल हत्याकांड में साजिश का आरोपित बनाया गया है। एसटीएफ का दावा है कि अखलाक आरोपितों की मदद कर रहा था।
शनिवार देर रात एसटीएफ ने अतीक अहमद के फरार शूटरों और बेटे की तलाश में मेरठ सहित वेस्ट यूपी में दबिश दी। इस दौरान एसटीएफ ने अतीक अहमद के बहनोई नौचंदी के भवानी नगर निवासी डा. अखलाक को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि डा. अखलाक को उमेश पाल हत्याकांड में साजिश का आरोपित बनाया गया है। आरोप है कि अखलाक फरार आरोपितों को शरण दे रहा था और उनकी फरारी में मदद कर रहा था।
बता दें कि 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या में उमेश पाल अहम गवाह थे। उमेश पाल की प्रयागराज में 24 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अतीक अहमद बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का मुख्य आरोपी है। इसके अलावा उमेश पाल की हत्या का भी आरोपी है।
हाल ही में एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद और दो अन्य को उमेश पाल के उपहरण मामले में दोषी करार देते हुए कठोर उम्रकैद की सजा सुनाई थी। अतीक अहमद के भाई खालिज अजीम उर्फ अशरफ व छह अन्य को कोर्ट ने बरी कर दिया था।
The post उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बहनोई गिरफ्तार first appeared on Common Pick.