आज शाम 7:30 बजे से आईपीएल (IPL 2023) का तीसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (Delhi Capitals and Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा. यह मैच अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरहाजरी में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर (David Warner) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी करेंगे. पंत को याद करते हुए डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कुछ बड़ा अपडेट दिया है, आइए जानते हैं वॉर्नर (David Warner) ने क्या कहा.
ऋषभ पर क्या बोले डेविड वॉर्नर
वॉर्नर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले टीम के शुरुआती मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा,
‘वह हर संभव ढंग से हमारा समर्थन करने के लिए उत्सुक हैं. मुझे यकीन है कि वह स्टेडियम में आकर हमारे मैचों को देखना चाहेंगे. लेकिन हम चाहते हैं कि वह चोट से उबरें और पूरा आराम कर जल्दी से स्वस्थ होने पर ध्यान दें.’
उपकप्तान पर भी बोले डेविड वॉर्नर
दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. अक्षर पटेल के बारे बोलते हुए वार्नर ने कहा कि,
‘अक्षर को टीम के सभी खिलाड़ियों के बारे में काफी जानकारी है. वह गेंदबाजों को जानकारी देने और भाषा की बाधा से निपटने में भी मेरी मदद करेगा.’
इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि
‘2019 के बाद पहली बार घर और बाहर के फॉर्मेट में टूर्नामेंट की वापसी से टीमों को घरेलू मैदान का फायदा होगा. आपको अपने घरेलू मैदान पर विकेट को समझने का मौका मिलता है. इसके साथ ही आपके प्रशंसकों का भी साथ मिलता है, जो हौसला बढ़ाते हैं.’
आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड:
अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नार्जे, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, सरफराज खान, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीन दुबे, लुंगी एनगिडी, विक्की ओस्तवाल, अमन खान, फिल साल्ट, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव, अभिषेक पोरेल.
ALSO READ: IPL 2023: धोनी पर ही बोझ बन गया है 14 करोड़ का ये खिलाड़ी, पहले मैच में CSK की हार का बना जिम्मेदार!