टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) जिन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए कई महत्वपूर्ण योगदान दिए. उनकी बेटी कामयाबी की राह पर चल पड़ी है. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बेटी एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहे हैं, जिसका पैकेज लाखों का है. एक पिता के लिए इससे बड़ी गर्व की बात नहीं हो सकती कि उसकी बेटी इतने बड़े मुकाम पर इतनी कम उम्र में पहुंच चुकी है.
आपको बता दे कि इंग्लैंड में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से सौरव गांगुली की बेटी सना ने अपनी पढ़ाई पूरी की है, जो दुनिया की एक बेहतरीन संस्थान मानी जाती है. इस साल उनका ग्रेजुएशन कंप्लीट होने जा रहा है, जहां अब वह एक नए मुकाम पर भी पहुंच चुकी हैं.
इतनी कम उम्र में ही हासिल किया यह मुकाम
आपको बता दें कि कोलकाता के लोरेटो हाउस स्कूल से उन्होंने अपनी 12वीं की. उसके बाद ग्रेजुएशन करने के लिए लंदन चली गईं. 12वीं में उनके 98% अंक आए थे, जिसके बाद उनका चयन यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के लिए हो गया.
इस दौरान वह प्रेक्टिकल अनुभव के लिए कई जगह पर काम कर रही हैं और अपने प्रोफाइल में उन्होंने यह भी बताया है कि स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान ही ऑक्सफोर्ड समर स्कूल के लिए वह सेलेक्ट हुई थी. उस दौरान वह कुछ महीने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी कैंपस में रही भी थीं और साल 2008 के वित्तीय संकट और वित्तीय बाजार के बारे में उन्होंने अध्ययन किया था और इसके बाद एक एनालिसिस पेपर भी तैयार किया था.
इन जगहों पर कर चुकी है इंटर्नशिप
आपको बता दें कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बेटी सना की तरह उन सभी छात्रों को प्रेक्टिकल करने का मौका दिया जाता है, जो विदेशी प्रतिष्ठित संस्थाओं से पढ़ चुके हैं. इसी तरह सना भी पढ़ाई के साथ यूसीएल में इंटर्नशिप कर रही थी.
उन्होंने मई 2020 से मार्च 2022 तक इंटर्नशिप किया और फिर भारत की आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 1 साल और 11 महीने तक इंटर्नशिप की और यहां भी एक पेपर तैयार किया.
कमा चुकी हैं लाखों रुपए
वही अपनी पढ़ाई के दौरान ही सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बेटी सना पीडब्ल्यूसी जो दुनिया की सबसे बड़ी फाइनेंशियल एडवाइस देने वाली कंपनी है यहां भी काम कर चुकी है.
उनकी लिंकडइन प्रोफाइल देख कर यह प्रतीत हो रहा है कि दुनिया की तमाम बड़ी कंपनियों के साथ वह काम कर चुकी हैं और आपको बता दें कि पीडब्ल्यूसी में इंटर्नशिप के दौरान सालाना औसतन 29,410 पाउंड की सैलरी दी जाती है, जो करीब 30,00,000 रूपए भारतीय रुपए में गिना जाता है.
ALSO READ: WorldCup 2023 के लिए इन 7 टीमों की जगह हुई पक्की, श्रीलंका समेत इन 3 टीमों का विश्व कप 2023 खेलना मुश्किल