कल रात से आईपीएल का 16वां सीजन (IPL 2023) शुरू हो गया है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला गया. अभी सीजन का पहला मैच ही चल रहा था, लेकिन फिर भी आईपीएल चैंपियन का नाम एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बता दिया है. आइए जानते हैं कि रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने चैंपियन के रूप में किस टीम का नाम लिया है.
किसको जीता रहे रिकी पोंटिंग
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और वर्तमान दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि,
‘जाहिर है कि गुजरात (टाइटन्स) पिछले साल अद्भुत थे, एक नई टीम थी और टूर्नामेंट जीतने में सक्षम थी. पिछले साल के दूसरे फाइनलिस्ट, राजस्थान रॉयल्स, मुझे लगता है कि वास्तव में अच्छी टीम है. और पिछले साल, नीलामी के तुरंत बाद जो उन्होंने किया हम उनसे बहुत प्रभावित हुए थे. वे इसमें जरूर रहने वाले हैं.’
पोंटिंग ने आगे कहा कि,
‘यह आंकना एक कठिन खेल है और यह समझने के लिए एक कठिन खेल है कि कौन जीतने जा रहा है. जो कठिन परिस्थिति में खड़ा होता है वह आम तौर पर अधिक बार जीतता है. लेकिन मेरे ख्याल से तो राजस्थान को किसी के रूप में एक अच्छी टीम मिली है.’
प्रसिद्ध कृष्णा हैं बाहर
पिछले सीजन के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस चोट के वजह से बाहर है. हेड कोच कुमारा सगांकारा और कप्तान संजू सैमसन के लिए यह एक बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छ बात यह है कि जाॅस बटलर शानदार फाॅर्म में है.
ऐसी है राजस्थान रॉयल्स की टीम
इन्हें रिटेन किया था: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैक्कॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल , केसी करिअप्पा
ऑक्शन में खरीदे: डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), कुणाल सिंह राठौड़ (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (ऑलराउंडर), एडम जैम्पा (गेंदबाज), केएम आसिफ (गेंदबाज), मुरुगन अश्विन (गेंदबाज), आकाश वशिष्ठ (ऑलराउंडर), अब्दुल बसिथ (ऑलराउंडर)
ALSO READ: IPL 2023: मयंक अग्रवाल की जगह ये खिलाड़ी करेगा शिखर धवन के साथ आईपीएल 2023 में पारी शुरुआत