साल 2022 का आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। उन्हें कई मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल की शुरुआत से पहले ही धोनी से कप्तानी लेकर रवीन्द्र जडेजा को दी गई थी। खराब प्रदर्शन की वजह से टीम को काफी नुकसान हुआ, जिसके बाद रवीन्द्र जडेजा को टीम से बाहर कर दिया।
इसके बाद जडेजा ने भी सीएसके से जुड़े सभी सोशल मीडिया पोस्ट को डिलीट कर दिया था। दोनों के बीच में काफी ज्यादा तनातनी भी हुई थी, अब खुलासा हो गया है कि आखिर जडेजा पिछले साल क्यों इतना ज्यादा निराश थे।
इस वजह से नाराज थे रवीन्द्र जडेजा
दरअसल सीएसके को आईपीएल 2022 में जडेजा की कप्तानी रास नहीं आई थी। टीम को कई मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और टीम पहली बार जीत को तरस रही थी। अब एक साल बाद ताजा रिपोर्ट में बात सामने आई है कि रवीन्द्र जडेजा आखिर किन बातों से नाराज थे। इन दो बातों ने उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किया।
पहला उनकी सीजन के बीच से कप्तानी का जान और दूसरा पूरे सीजन में उनका खराब प्रदर्शन है। दरअसल कप्तानी के कारण रवीन्द्र जडेजा प्रदर्शन खराब हो गया था। फिर खिलाड़ी को इंजरी का हवाला देते हुए प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया था।
कैसा रहा है रवीन्द्र जडेजा का आईपीएल में प्रदर्शन
बता दें कि रविंद्र जडेजा ने अभी तक आईपीएल करियर में कुल 210 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 2502 रन बनाए हैं। हालांकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 62 रनों का है।
उन्होंने दो अर्द्धशतक भी जड़े हैं, गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा ने 210 मुकाबलों में कुल 132 विकेट लिए हैं। हालांकि पांच विकेट लेने का कारनामा भी वह एक बार कर चुके हैं।
Read More : IPL 2023 से पहले 4 बार आईपीएल खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को इस टीम का बनाया गया नया हेड कोच