आज यानी 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और मेन लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच वूमेन आईपीएल का फाइनल खेला जाएगा. जहां दिल्ली कैपिटल्स ने 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ फाइनल में पहुंची है वही मुंबई भी 8 मैचों में 12 अंक के साथ फाइनल तक का सफर तय की है. वूमेन आईपीएल का फाइनल कहां और कब होगा, आइए इस लेख में जानते हैं.
कहां और कब होगा फाइनल
वूमेन आईपीएल का फाइनल मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल का समय शाम 7:30 बजे (IST) से शुरू होगा. टॉस 7:00 PM IST पर होगा. आप फाइनल को लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema ऐप पर देख सकते हैं और वही अगर आपको मैच टीवी पर देखना होगा तब आप लाइव स्ट्रीमिंग स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं.
दोनों टीमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स शानदार प्रदर्शन कर रही है और मजबूत दिख रही है. ऐसे में फाइनल का मैच रोमांच से भरा हुआ दिख सकता है.
महिला क्रिकेट के वरदान है आईपीएल
निश्चित ही वूमेन आईपीएल महिला क्रिकेट के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहा है. आप से बता दे कि वूमेन आईपीएल से कई युवा खिलाड़ियों तक पहुंच रहा है. माता-पिता भी अब लड़की के क्रिकेट खेलने के सपने को साकार करने के लिए बेताब हैं.
ऐसी है दोनों टीमें
मुंबई इंडियंस टीम: हरमनप्रीत कौर, नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया, हीथर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गुज्जर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमायरा काजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव , नीलम बिष्ट, और जिंतिमनी कलिता.
दिल्ली कैपिटल्स टीम: जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मरिजाने कप्प, टिटास साधु, एलिस कैप्सी, तारा नॉरिस, लौरा हैरिस, जसिया अख्तर, मिन्नू मणि, तान्या भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, और अपर्णा मंडल
ALSO READ:PAK vs AFG: पाकिस्तान को शर्मनाक तरह से हराने के बाद गरजे मोहम्मद नबी, कहा “अगले मैच में तो…..