वीमेंस प्रीमियर लीग में शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वारियर्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने यूपी वारियर्स को 72 रनों से शिकस्त दी। इस मुकाबले में मिली हार के साथ ही यूपी वारियर्स की टीम का सफर खत्म हो गया है। टीम ने टूर्नामेंट तीसरे नंबर पर खत्म किया।
एलिसा हीली ने यह बताया टर्निग पाइंट
यूपी वारियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने मैच के बाद विवादित कैच को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि यदि हम 6 रन के स्कोर ब्रायंट का कैच पकड़ लेते तो हम मैच में रहते। उस कैच को पकड़ने के बाद अंजलि ने उसे सही से पकड़ने का दावा भी किया था। लेकिन अंपायर ने उसे नाॅटआउट करार दे दिया। जिसके बाद मैच पलट गया।
वही आपको बता दें कि एलिसा हीली जिस कैच की बात कही रही थी। वह कैच मुंबई इंडियंस की ब्रायंट का था। जो अंजलि ने पकडा था। लेकिन अंपायर ने शंका के बाद नाॅटआउट करार दे दिया। इसके बाद ब्रायंट ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अंत तक नाबाद रहते हुए 74 रन बनाए और टीम के स्कोर को 181 रन तक ले गए।
टीम के खेल की तारीफ की
इस मैच में भले ही यूपी वारियर्स को हार मिली हो लेकिन एलिसा हीली ने टूर्नामेंट में टीम को प्रदर्शन को लेकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि शायद आज हमारा सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेले लेकिन टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त खेल दिखाया और हमेशा अंत तक लड़ने का जज्बा दिखाया। मुझे इस टीम का कप्तान होने पर गर्व है। हमें जो मिला है वह हमारे फ्रेंचाइजी के लिए कुछ खास है। हमारे ग्रुप में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और किरण उनमें से एक हैं।
आखिरी मैच में यूपी वारियर्स की बल्लेबाजी बेहद बुरी से लड़खड़ाई गई। टीम ने शुरुआती तीन विकेट महज 21 रनों पर गंवा दिए। इसके बाद यूपी की टीम संभलती हुई नजर आ रही थी लेकिन वोंग ने हैट्रिक लेकर टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने पहले किरण, को आउट किया और हैट्रिक पूरी की। इसके बाद पूरी टीम महज 110 रनों पर ही सिमट गई और यूपी की टीम 72 रनों से सिमट गई।
ALSO READ:“देश से बढ़कर पैसा कभी नहीं हो सकता” आईपीएल 2023 से पहले वर्दी पहनकर देश की सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर फर्ज निभाने पहुंचे MS DHONI