आईपीएल शुरू होने में महज चंद दिनों का समय बाकी है लेकिन इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बड़ा झटका लगा है रिपोर्ट की मानें तो टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बता दें कि श्रेयस अय्यर ने अपनी सर्जरी ना करवाने का फैसला लिया है जिसकी वजह से उनके आईपीएल में ना खेलने पर लगातार संशय मंडरा रहा है।
अभी सर्जरी नहीं करवा रहे श्रेयस अय्यर
खबरों के मुताबिक श्रेयस अय्यर अभी अपनी सर्जरी नहीं करवा रहे हैं। हालांकि अगर यह बात सच होती है, तो उन्हें अपनी पीठ की चोट से उबरने के लिए काफी समय तक आराम करना पड़ेगा।
बता दें कि उन्होंने अपनी चोट की वजह से ही बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी नहीं की थी साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। सर्जरी ना कराने के फैसले की वजह से वापसी की कोई भी तिथि निर्धारित नहीं है।
मेडिकल स्टाफ की निगरानी में रहेंगे श्रेयस अय्यर
बता दें आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट एकेडमी यानी कि एनसीए बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ की निगरानी में रहेंगे हालांकि कोलकाता की टीम ने उम्मीद नहीं छोड़ी है। वह आईपीएल के आधे चरण में पहले अपने कप्तान की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।
श्रेयस अय्यर की चोट के बारे में यह पता चला है कि उनकी रीढ़ की एक डिस्क में सूजन है, जिसके चलते एक तंत्र प्रभावित हुई है। इसी हिस्से की एक नस दाहिने पैर के साथ भी जुड़ी है, जिसके कारण उनको चलने में भी दिक्कत हो रही है।
केकेआर ढूंढेगा नया विकल्प
केकेआर फ्रेंचाइजी की प्रबंधन टीम ने श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में कप्तानी के विकल्प को चुनना शुरू कर दिया है, फिलहाल इस लिस्ट में 2 नाम सुनील नारायण और नीतीश राणा को कप्तानी की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है।
वहीं बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन भी इस रेस में शामिल हैं, उन्होंने अभी हाल ही में टी20 विश्व कप की विजेता टीम इंग्लैंड को अपने घर में 3-0 से मात दी है।
Read More : IPL 2023: KKR को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश ने इस खिलाड़ी को आईपीएल खेलने के लिए भेजने से किया इंकार