IPL 2023 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16 सीजन में महज 8 दिन का समय ही शेष बचा है। आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पहला मुकाबला गुजरात और चेन्नई (GT vs CSK) के बीच खेला जाएगा। आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल (IPL) के सीजन को और ज्यादा खास बनाने में लगी हुई है, इस बार आईपीएल के उद्घाटन समारोह (IPL 2023 Opening Ceremony) में साउथ अभिनेत्रियां अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
31 मार्च को होने वाले इस उद्घाटन समारोह (IPL 2023 Opening Ceremony) में साउथ की 2 फेमस अभिनेत्रियां पुष्पा की श्रीवल्ली रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और बाहुबली की तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) अपना परफॉर्मेंस देती नजर आयेंगी. फैंस में इन दोनों को लेकर अभी से उत्साह है।
31 मार्च को होगा उद्घाटन
इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि 31 तारीख को एक उद्घाटन समारोह होगा यह छोटा होगा। लेकिन जैसे ही होम एंड अवे की वापसी होगी हमने महसूस किया है कि एक समारोह के साथ घरेलू दर्शकों का स्वागत करना काफी ज्यादा जरूरी था।
कुछ इस तरीके का होगा आईपीएल 2023
आईपीएल में एक बार फिर से 10 टीमों का टूर्नामेंट होगा। हालांकि नौ अन्य टीमों के खिलाफ होम एंड अवे प्रारूप में खेलने वाली सभी टीमों के बजाय दो पूल होंगे।
ग्रुप ए : मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स
ग्रुप बी: चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स
टीमें लीग चरण में 7 होम गेम्स और 7 अवे गेम्स खेलेंगी।
प्रत्येक टीम एक ही समूह के अन्य चार टीमों से दोबारा मैदान पर भिड़ेगी वह एक एक बार पांच अन्य टीमों के खिलाफ ही उतरेंगे।
52 दिनों के दौरान 12 स्थानों पर 70 लीग चरण खेले जाएंगे।
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात 31 मार्च को चेन्नई के साथ मैदान में मुकाबला खेलने के लिए आएगी।
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को होगा योजना स्थल और आईपीएल प्लेऑफ कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी।
जानिए कब और कहां देख सकते हैं IPL 2023 Opening Ceremony
आईपीएल का ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2023 Opening Ceremony) आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं, वहीं अगर आपके पास टीवी और रिचार्ज नहीं है, तो आप JIO TV पर फ्री में भी इसका आनन्द उठा सकते हैं। आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2023 Opening Ceremony) में रश्मिका एक बार फिर शामी गाने पर कमर मटकाते हुए नजर आ सकती हैं।
Read More : सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी बताया कौन सी टीम जीत सकती है आईपीएल 2023 की ट्रॉफी