सलमान खान बॉलीवुड में एक ऐसा नाम है जो हमेशा ही अपने निजी संबंधों की वजह से चर्चाओं में रहते हैं। इस अभिनेता का नाम बॉलीवुड की कई नामी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है और आपको बता दें कि इन दिनों एक बार फिर से सलमान खान की नज़दीकियां पूजा हेगड़े के साथ बढ़ती हुई नजर आ रही है।
सलमान खान की तरह इनके पिता भी फिल्म इंडस्ट्री में ही सक्रिय हैं और एक समय में सलमान खान के पिता भी कई अभिनेत्रियों के साथ इश्क लड़ा बैठे थे जिसकी जानकारी सलीम खान की पत्नी सलमा को लग गई थी। आइए आपको बताते हैं सलमान खान के पिता सलीम खान कैसे एक विदेशी अभिनेत्री को अपना दिल दे बैठे थे और उनसे प्यार का इजहार भी करने लगे थे।
सलीम खान का दिल धड़कने लगा था इस विदेशी अभिनेत्री के लिए: सलमान खान के पिता सलीम खान भी अपने जमाने के जाने माने निर्देशक और लेखक रह चुके हैं। सलमान खान का खुद मानना है कि वह अपने पिता को बिल्कुल आदर्श मानते हैं और ऐसा लगता है जैसे सलमान खान जो अपने निजी संबंध बनाते हैं उसके लिए भी अपना आदर्श उन्होंने अपने पिता को ही बना रखा है क्योंकि एक समय में सलीम खान भी उस तरह के आशिक रह चुके हैं कि वह कई अभिनेत्रियों के साथ संबंध बना चुके हैं।
बॉलीवुड के कुछ उन्ही अभिनेत्रियों में नाम शामिल होता है हेलन का जो विदेशी मूल की थी। आइए आपको बताते हैं सलमान खान के पिता कैसे एक समय में हेलन के साथ अपनी सारी नजदीकियों को पार कर रहे थे जिसकी वजह से उनकी पत्नी सलमा बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी।
सलमान खान को छोड़ हेलन के दीवाने हो गए थे सलीम खान: सलीम खान एक समय में जब विख्यात निर्देशक के रूप में पहचाने जाते थे तब उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ में जोड़ा जाने लगा था। हालांकि सबसे ज्यादा उनकी नजदीकी हेलन के साथ में बढ़ चुकी थी और हेलन के साथ उन्होंने शादी भी कर ली थी।
दरअसल सलीम खान ने पहली शादी 1964 में सलमा के साथ में की थी जिन्होंने सलीम खान के साथ प्यार में अपनी सारी हदों को पार कर दिया था और अपना धर्म परिवर्तन भी कर लिया था लेकिन सलमा से शादी करने के 17 साल बाद सलीम खान ने हेलेन के साथ भी शादी करके अपना घर बसा लिया था। हेलेन और सलीम की बढ़ती नजदीकियों की वजह से ही सलमा परेशान हो गई थी लेकिन अब सलीम अपनी दोनों ही पत्नियों के साथ बराबर समय बिताते नजर आते हैं और वह बहुत खुशहाल तरीके से अपना जीवन जी रहे हैं।
The post सलमान ख़ान के पिता सलीम ख़ान ने विदेशी अभिनेत्री के साथ बनाये थे संबंध और कर ली थी शादी, इस रिश्ते से बिल्कुल टूट गई थी पत्नी सलमा appeared first on Common Pick