उम्र बीत जाए
हर पल गुज़र जाए
रैना बीती जाए
जब तू साथ हो
जब भी पल कोई उदास हो
खुशियां भी ना साथ हो
ना रहे उनका ग़म
जब तू साथ हो
हाथों की लकीरों में
जब तू ना रहे
मेरी फूटी तक़दीरों में भी
जब तेरा नाम ना हो
ना रहे उनका ग़म
जब तू साथ हो.
तुम रहना साथ मेरे
हर पल, हर दिन
ज़ी लूंगा हर पल ज़िंदगी की
जब तू साथ हो.
loading…