दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा जब फिल्मों में आई थी तो उनका ज्यादा वजन होने की वजह से उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था। इधर पिछले कई वर्षों से सोनाक्षी सिन्हा अपने वर्कआउट पर बेहद ध्यान देती है। पहले की तुलना में अब सोनाक्षी बेहद स्लिम हो गई हैं।
ट्रालर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सोनाक्षी ने कहा था कि अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि यहां कई ऐसे लोग हैं, जो लुक की तुलना में अधिक प्रतिभाशाली हैं और फिजिकल अपियरेंस महज एक भ्रम है।
कोई व्यक्ति अपनी लुक की तुलना में बहुत कुछ है। मैं उनमें से हूं, जो दूसरी तरफ रह चुकी है और इस तरह मैंने सिक्का के दोनों पहलू देखे हैं। मैं किशोरावस्था में वजनी थी। इससे मुझे कोई परेशानी नहीं थी कि मैं कितनी मोटी हूं और कितने किलो कम करना है, पर लोग मुझे प्वाइंट आउट करते थे।
बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने “एंड इट वाज ऑल येलो” कैप्शन के साथ कई तस्वीरें शेयर की है जिनमें
सोनाक्षी येलो ड्रेस में नजर आ रही है।
एक्ट्रेस फिलहाल डबल एक्सेल के अपने कोस्टार जहीर इकबाल के साथ रिलेशनशिप में है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि वह दोनों जल्दी शादी करने जा रहे हैं।
The post सोनाक्षी सिन्हा ने येलो ड्रेस में अपना लुक किया फ्लॉन्ट। पहले से काफी स्लिम दिखती हैं एक्ट्रेस। appeared first on Common Pick