बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर के चोला रेलवे ट्रैक पर गुरुवार दिन में एक युवक कुर्सी डालकर बैठ गया। यह बात जब रेलवे कर्मचारियों को पता चली तो उन्होंने युवक को टोका। इस पर वह भड़क गया और ट्रेन पर पथराव कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
मामला दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक चोला स्टेशन व गांगरौल हॉल्ट के बीच का बताया जा रहा है। जबकि आरोपी युवक भी चोला थाना क्षेत्र के गांव का है। आरोपी युवक ने दस दिन पहले भी ऐसी हरकत की। जिसमें उसने रेलवे ट्रैक पर कुर्सी डालकर बैठने और कर्मचारियों द्वारा विरोध करने पर ट्रेनों पर पत्थर बरसाने की हरकत को अंजाम दिया।
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी और चोला पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। चोला थाना प्रभारी अंकित चौहान ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है, आगे की जांच के बाद कर्रवाई की जाएगी।
The post रेलवे ट्रैक पर कुर्सी डालकर बैठा युवक, चलती ट्रेन पर बरसाए पत्थर, हुआ गिरफ्तार first appeared on Common Pick.