दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के नतीजे आज आएंगे। मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो गई। एमसीडी में 272 सीटें हैं लेकिन दो जगहों पर उम्मीदवारों के निधन के चलते 270 सीटों पर चुनाव हुए थे। राजधानी दिल्ली के तीन नगर निगमों के लिए रविवार को वोट डाले गए। इस चुनाव में 270 सीटों पर 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे पहले वोटिंग के बाद आए एग्ज़िट पोल में बीजेपी को भारी बहुमत से जीत की संभावना जताई गई है। इन चुनावों के बीच कांग्रेस के कई स्थानीय नेता बीजेपी में शामिल हुए और कभी आम आदमी पार्टी में रहे योगेंद्र यादव की स्वराज इंडिया पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे।
दिल्ली के 1.32 करोड़ मतदाताओं में से 7139994 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसमें सर्वाधिक मतदान दक्षिणी दिल्ली में रहा। इस क्षेत्र के 2687685 मतदाताओं ने वोट डाला जबकि उत्तरी दिल्ली निगम में 2680011 और पूर्वी निगम में 1772298 मतदाताओं ने मतदान किया।
दिल्ली: 270 वॉर्डों में से 124 सीटों के शुरुआती रुझान, बीजेपी 88, AAP 17 और कांग्रेस 15 पर आगे।