रोहित शर्मा: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रा रहा और भारतीय टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. उधर न्यूजीलैंड की श्रीलंका के जीत से भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है. सीरीज जीत पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ महत्वपूर्ण बातें कही है जिस पर सबको ध्यान देना चाहिए.
इंदौर में मिली हार से दुखी हैं रोहित शर्मा
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,
‘यह शानदार सीरीज थी. शुरुआत से ही, यह मैच बहुत रोमांचक था. बहुत से खिलाड़ी इसे पहली बार खेल रहे हैं. हम इस श्रृंखला और विपक्ष के महत्व को समझते हैं. इसमें काफी मेहनत की गई है. अलग-अलग समय पर हम जवाब लेकर आए हैं. हमें पता था कि सीरीज की अच्छी शुरुआत करना कितना जरूरी है दिल्ली टेस्ट, मुझे बहुत गर्व है. हम खेल में पीछे थे. इंदौर में हम दबाव में आ गए और मैच हार गए.’
जो खिलाड़ी खुद के लिए खेलते हैं उन पर तंज कसते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि
‘विभिन्न खिलाड़ियों ने अपने हाथ खड़े कर दिए. बहुत से लोगों ने जिम्मेदारी ली और हमें बाहर निकाला. टेस्ट क्रिकेट कठिन संघर्ष वाला क्रिकेट है और आसान नहीं है. मैं काफी संतुष्ट हूं. मुझे पता है कि मैंने अपने लिए किस तरह का बेंचमार्क सेट किया है. मैं व्यक्तिगत मील के पत्थर को एक तरफ रखता हूं. मैं सीरीज से जो चाहता था, हमें उसका परिणाम मिल गया है. परिणाम प्राप्त करने से हमें बहुत खुशी होती है.’
ALSO READ:LIVE मैच के बीच न्यूजीलैंड की जीत के बाद WTC फाइनल में पहुंचने की मिली खबर तो जश्न में डूबी भारतीय टीम, मैच रोक मनाया जश्न, देखें वीडियो
भारत पहुंचा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में
चौथे टेस्ट से पहले क्रिकेटिंग गलियारे में यह चर्चा थी कि अगर भारतीय टीम चौथा टेस्ट नही जीतता है, तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो जाएगा. इस लिए भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.
विराट के बल्ले से 186 रनों की पारी निकली वही सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 128 रन बनाए. अभी दिन के पांचवे दिन का खेल शुरू ही हुआ था कि खबर आई कि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर चुका है.
ALSO READ: INS vs AUS, 4th TEST, STATS REVIEW: चौथे टेस्ट में बने कुल 40 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली और अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी