आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के चौथे टेस्ट के अंतिम दिन का खेल खेला गया. पांचवे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट को ड्रा करवा दिया. आप से बता दे कि दूसरी तरफ न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड के इस जीत से श्रीलंका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के रेस से बाहर हो गया है और भारत फाइनल में पहुंच गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने खेला ड्रा
कल बिना विकेट खोए ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवे दिन भी पूरे आत्मविश्वास से बल्लेबाजी करने आई. लेकिन दिन के पहले ही स्पेल में रवि अश्विन ने नाइट वॉचमैन के रूप में खेलने आए कुह्नमैन को एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन भेज दिया. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड के बीच एक बेहतरीन साझेदारी हुई जिससे यह टेस्ट ड्रा के तरफ बढ़ा. जहां एक तरफ ट्रेविस हेड ने 163 गेंदो में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 90 रनों की पारी खेली.
ट्रेविस हेड को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने सूझबूझ से बल्लेबाजी की और मैच को ड्रा करवा दिया.
ALSO READ:श्रेयस अय्यर के चोटिल होकर भारतीय टीम से बाहर होने के बाद चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में मिलेगा मौका!
भारत पहुंचा फाइनल में
चौथे टेस्ट से पहले क्रिकेटिंग गलियारे में यह चर्चा थी कि अगर भारतीय टीम चौथा टेस्ट नही जीतता है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो जाएगा. इस लिए भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टाॅस जीतकर पहले पारी में दो बल्लेबाजों के शतकों की मदद से भारत के सामने 480 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में तीन साल बाद भारत के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगा दिया. जहां विराट के बल्ले से 186 रनों की पारी निकली वही सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 128 रन बनाए.
अभी दिन के पांचवे दिन का खेल शुरू ही हुआ था कि खबर आई कि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर चुका है.
ALSO READ: IND vs AUS: ड्रा पर खत्म हुआ चौथा टेस्ट मैच, भारत ने 2-1 से जीता सीरीज अब WTC फाइनल में तोड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया का घमंड
मैच ड्रा होने के बाद भारतीय फैंस ने क्या कहा, आइए देखते हैं…..
Congratulations #TeamIndia for Winning the #BorderGavaskarTrophy2023! Superb show of class and perseverance from the team. Special mention to @imVkohli, @ShubmanGill, @imjadeja & @ashwinravi99. Double celebration as India is through to the #WTC2023 finals. @BCCI #INDvsAUS pic.twitter.com/h7XTbygTST
— Jay Shah (@JayShah) March 13, 2023
Wonderful Team effort to win the series and even more special to qualify for WTC final.Grateful to be a part of this amazing unit . #INDvsAUS #bgt2023 pic.twitter.com/SBA7B73YHI
— KonaSrikarBharat (@KonaBharat) March 13, 2023
Phone in the pocket, update will come in the evening #indvsaus pic.twitter.com/iQzEy7ke4k
— India Fantasy (@india_fantasy) March 13, 2023