माना कि तू खुद को जुदा कर लेगा मुझसे
पर खुद को कैसे जुदा कर पाएगा मेरी यादों से।।।
माना कि मैं तेरे लायक नहीं हूँ
पर मेरे अलावा तुझसे कोई इतना प्यार नहीं कर सकता।।।
माना तू मेरे जिस्म को तो अलग कर लेगा खुद से
पर मेरी रूह को कैसे जुदा कर पाएगा खुद से।।।
माना हम पास नहीं रह सकते
पर इस तरह हम दूर भी नहीं जा सकते।।।।
माना हमारा प्यार मुकम्मल नहीं हो सकता
पर अधूरे प्यार का मजा ही कुछ और होता हैं।।।
माना प्यार में बहुत ताकत होती हैं,
पर माँ-बाप की परवरिश भी किसी ताकत से कम नहीं होती!!!!!
loading…