भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के नतीजे से ही जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दो टीमों का पता चलेगा। यदि भारतीय टीम यह मैच जीत लेती है, तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगी। लेकिन टीम इंडिया के चौथे टेस्ट मैच में हालिया प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंचाना चाहती है।
टीम इंडिया के रवैये से नाराज हुए फैंस
दरअसल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम के पहली पारी के 480 रनों के स्कोर में जबाव में भारतीय टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। भारतीय टीम ने भी पहली पारी में 571 रन बनाए, लेकिन भारतीय टीम ने यह रन काफी धीमी गति से बनाए। टीम के बल्लेबाजों ने खेल के तीसरे दिन बड़ी ही धीमी गति से बल्लेबाजी की, जिसके कारण टीम के रवैये को लेकर काफी सवाल खड़े हुए हैं।
सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के इस प्रदर्शन को देखते हुए कहा कि टीम इंडिया खुद फाइनल में नहीं पहुंचाना चाहती है। इसलिए टीम इंडिया इतना धीमा खेल रही थी। वहीं कमेंट्री के दौरान भी ये कहा गया कि टीम इंडिया ने जिस तरह चौथे दिन के शुरुआती 2 सेशन में धीमी बल्लेबाजी की, उससे उसके रवैये पर सवाल उठ रहे हैं।
ALSO READ:चौथे टेस्ट के बीच भारत के लिए आई बुरी खबर, 46.60 की औसत से रन बनाने वाला ये मैच विनर खिलाड़ी पुरे वनडे सीरीज से हुआ बाहर
अब मजबूत स्थिति में पहुंचा भारत
हालांकि भारतीय टीम ने चौथे दिन के दूसरे और तीसरे सेशन में तेजी से बल्लेबाजी की। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने महज 105 गेंदों पर 79 रन बनाए। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उनके अलावा विराट कोहली ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाज की और टीम इंडिया को 571 रन के स्कोर तक पहुंचाया और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर 93 रनों की बढ़त हासिल की।
टीम इंडिया की ओर से पहली पारी में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाते हुए 186 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 15 चौके शामिल रहे। उनके अलावा शुभमन गिल ने भी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 128 रनों की पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया। इन दोनों की बदौलत ही भारतीय टीम ने पहली पारी में 571 रन बनाए।
ALSO READ: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की वजह से इस खिलाड़ी के करियर पर मंडराया संकट, पहले टेस्ट के बाद ही खत्म हो सकता है करियर