चेतेश्वर पुजारा: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने लंच के बाद जबरदस्त तरीके से वापसी की है लंच तक जहां ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 347 का था। तो वहीं ब्रेक के बाद 7 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया ने 408 रन बना थे।
इस मुकाबले में एक अहम मोड़ तब आया जब कि ब्रेक के बाद मैदान पर उतरी भारतीय टीम में रोहित शर्मा की जगह चेतेश्वर पुजारा को कप्तानी दी गई l
चेतेश्वर पुजारा के सफल डीआरएस पर कप्तान रोहित शर्मा ट्रोल
टीम की कप्तानी मिलते ही चेतेश्वर पुजारा पूरे रंग में रंगे हुए नजर आए और टीम की एक अलग ही एनर्जी मैदान पर दिखाइए जहां पुजारा का कमाल तब दिखाई दिया, जब उन्होंने अंपायर के फैसले के खिलाफ जाकर के लिए डीआरएस लेने का फैसला किया दरअसल 180 के स्कोर पर खेल रहे उस्मान ख्वाजा, अक्षर पटेल की एक गेंद के सामने आ गए थे।
चेतेश्वर पुजारा ने लिया सफल डीआरएस
अक्षर पटेल ने जब बोला तो अंपायर ने इंकार कर दिया, जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने डीआरएस लेने का फैसला किया और चेतेश्वर पुजारा का यह फैसला सफल हुआ और ख्वाजा 180 पर अपना विकेट गंवा बैठे।
हालांकि इससे पहले रोहित एक डीआरएस को खराब कर चुके थे, वहीं चेतेश्वर पुजारा के इस सफल डीआरएस को लेकर के सोशल मीडिया पर लोगों ने रोहित को ट्रोल कर दिया। किसने क्या कहा चलिए दिखाते हैं………
Read More : भारत और ऑस्ट्रेलिया दौर का पूरा शेड्यूल आया सामने, जानिए कब, कहां और किस समय खेले जायेंगे सभी मैच
Make Pujara DRS captain
— Mihir (@ImMihir05) March 10, 2023
Pujara – The DRS captain India need
— Rohit Yadav (@cricrohit) March 10, 2023
A marathon innings from Usman Khawaja – 180 (422) with 21 fours. Put on a show for Australia on Indian soil, an innings to remember for Usman!
Great knock by Khawaja! pic.twitter.com/ATUX697igm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 10, 2023
Read More : IND vs AUS: ओपनर्स पर बहस खत्म, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में ये होगी दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी
Excellent captaincy by पुजारा ख्वाजा out on 180 Rohit is not in filed good decision Hope he will not return in filed in this match
— Mahendra Singh Bisht (@bishtmahi5455) March 10, 2023
Standing captain pujara takes review nd Ends marathon innings from Usman Khawaja#INDvAUS
— Vaibhav (@vabby_16) March 10, 2023
Pujara taking that review with such authority puji era begins impact straightaway
— AR (@AR17HD) March 10, 2023