कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? अब फिल्म का सेकंड पार्ट ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ रिलीज होने के बाद सभी को इसका जवाब मिल जाएगा। यह फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हो रही है। इसका बजट करीब 250 करोड़ रुपए है।
बाहुबली-2′ के कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स :
1.क्लाइमैक्स सीन शूट करने में लगे 30 करोड़ रुपए
बाहुबली-2 के क्लाइमैक्स सीन को शूट करने में करीब 30 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यह सीन 20 मिनट का है। फिल्म के फर्स्ट पार्ट में क्लाइमेक्स सीन को शूट करने की लागत करीब इससे आधी यानी (15 करोड़ रुपए) आई थी।
2.देशभर में यह फिल्म करीब 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। इसके हिंदी राइट्स करीब 120 करोड़ रुपए और विदेशी राइट्स 52 करोड़ रुपए में बिके हैं। यह फिल्म रिलीज से पहले ही 500 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।
3.’बाहुबली-2′ में प्रभास ने अपना वजन करीब 30 किलो बढ़ाया। बाहुबली के फर्स्ट पार्ट में जहां प्रभास का वजन 120 किलो था, वहीं इसके सेकंड पार्ट में उनका वेट करीब 150 किलो रहा। इसके लिए दो डायटीशियन और ट्रेनर ने उनकी मदद की। इतना ही नहीं फिल्ममेकर्स ने उनकी एक्सरसाइज के लिए करीब 1.5 करोड़ रुपए के इक्विपमेंट्स खरीदे।