रेल से जुड़ेंगे 4 देशः फिर शुरू होगी भारत-बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवाकाफी समय पहले बंद हुए भारत और बांग्लादेश रेल यातायात एक बार फिर शुरू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल यानी शनिवार को इस ट्रेन की हरी झंडी दिखाएंगे।
भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली इस ट्रेन से नेपाल और भूटान भी जुड़ेंगे। चार देशों को जोड़ने वाली इस नई ट्रेन से सीमा पार के इलाकों में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
इसी सिलसिले में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपनी चार दिवसीय यात्रा के लिए आज दिल्ली पहुंच रही हैं।
इन इलाकों से गुजरेगी भारत-बांग्लादेश ट्रेन
भारत-बांग्लादेश सीमा, चिलाहाटी से हल्दीबारी, बिराल से राधीकापुर, बीनापोल से पेट्रापोल, रोहानपुर से सिंघाबद, शाहबाजपुर से मोहिसान और बूरीमारी से चांगराबंधा।
ढाका के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया है कि यह रेल शुरू होने से काफी समय से बंद पड़े रेल रूट फिर से शुरू हो पाएंगे, साथ ही जहां से ट्रेन गुजरेगी उन इलाकों के आस पास व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
अभी भारत बांग्लादेश के बीच कोलकाता से ढाका तक मैत्री एक्सप्रेस चल रही है जिसे 2008 आठ में फिर से शुरू किया गया था। यह ट्रेन अभी दोनों ओर से एक सप्ताह में तीन बार चलती है।