वीमेंस प्रीमियर लीग में सोमवार को मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने हुई। जहां मुंबई इंडियंस की टीम ने हीली मैथ्यूज के आलराउंडर प्रदर्शन की दम पर आरसीबी की टीम को 9 विकेट से मात दी और मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत की। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में लगातार दो मैच जीतने वाली पहली टीम बनी।
आरसीबी अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ाई
इसके पहले मैच में आरसीबी की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने सधी हुई शुरुआत की। टीम के लिए सोफिया डिवाइन और स्मृति मंधाना ने मिलकर पहले विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को मुंबई की इसाक ने तोड़ा और सोफिया को 16 रन पर आउट कर दिया। इसी ओवर में इसाक ने दिशा को भी आउट किया।
मुंबई का स्कोर कुछ ही समय में 39 रन पर 0 विकेट से 39 रन पर 4 विकेट हो गया। इसके टीम के विकेट गिरते गए लेकिन अंत में टीम में मेगन स्काॅट और श्रीधाकं ने मिलकर 34 रनों की साझेदारी की और टीम 150 रनों के पार पहुंचाया। टीम 18.4 ओवर में 155 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से रिचा घोष ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। मुबंई इंडियंस की ओर से हीली मैथ्यूज ने 3 विकेट हासिल किए।
ALSO READ: गेंदबाजी कोच भरत अरूण का खुलासा, बताया क्यों बात करना बंद कर देते थे उमेश यादव
हीली और ब्रंट ने दिखाया तूफानी रूप
जवाब में मुंबई ने तूफानी शुरुआत की। टीम की ओर से ओपनिंग के लिए हीली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया आईं। दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। यास्तिका 23 रन बनाकर प्रीति बोस का शिकार बनी। इसके बाद हीली मैथ्यूज और ब्रांयट ने पिच पर घूंटा गाढ़ा लिया।
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की अविजित साझेदारी की। टीम की ओर से हीली मैथ्यूज 38 गेंदों पर 77 रन बनाकर जबकि ब्रंट 29 गेंदों पर 55 रन बनाकर नाबाद रहीं। दोनों ने मिलकर मुंबई इंडियंस को 14.2 ओवर में 9 विकेट से जीत दिला दी। मुंबई की ओर से आलराउंड प्रदर्शन करने वाली हीली मैथ्यूज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
ALSO READ: WPL 2023: महिला आईपीएल 2023 की फाइनल टीमें हुईं तय, इन 2 टीमों के बीच खेला जा सकता है फाइनल