कल वूमेन आईपीएल में यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंटस के बीच मैच खेला गया. इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंटस ने तीन विकेट से हरा दिया. जीत की हीरो रहीं किरण नवगिरे जिन्होंने 43 गेंदो में 53 रन बनाकर यूपी वॉरियर्स को जीत दिला दी. किरण की पारी तो दिलचस्प थी. साथ ही उनका बैट का स्टीकर भी बहुत कुछ कह रहा था. उनका स्टीकर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से संबंधित है.
किरण नवगिरे के बल्ले पर लिखा था धोनी का नाम
Kiran Navgire wrote MS Dhoni’s name on her bat before smashing a Half-Century in #WPL @MSDhoni #MSDhoni #WhistlePodu pic.twitter.com/ZgZlEC1lY1
— DHONI Trends (@TrendsDhoni) March 5, 2023
किरण नवगिरे महेंद्र सिंह धोनी की बहुत बड़ी फैन है. एक इंटरव्यू में नवगिरे ने कहा था-
‘मैंने धोनी को देखने के बाद ही क्रिकेट खेला शुरू किया. जब धोनी ने 2011 में भारत को वर्ल्ड कप जिताया, तब से मैंने उन्हें ही फॉलो किया है. मुझे पता नहीं था कि विमेंस क्रिकेट जैसी भी कोई चीज होती है. मैंने तो गांव के लड़कों के साथ कैजुअली क्रिकेट खेला शुरू कर दिया था. इसके बाद मुझे इस स्पोर्ट से प्यार हो गया.’
गुजरात जायंटस के खिलाफ किरण जिस बल्ले से खेल रही थी उस पर कोई स्टीकर नही था बल्कि उस पर लिखा था MSD 07 जिसको आप नीचे फोटो में देख सकते हैं.
ALSO READ: रोहित भैया मैच में गाली देते हैं, एक बार मुझे भी…किसने खोली हिटमैन की पोल पट्टी?
कैसा रहा यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंटस का मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंटस ने 169 रन बनाया था. 170 रन के लक्ष्य का पिछा करने आई यूपी वॉरियर्स की टीम का शुरूआत भी बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत सिर्फ 5 रन बनाकर किम गर्थ का शिकार बन गई, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आई किरण नवगिरे ने शानदार अर्धशतक ठोक दिया.
किरण ने 43 गेंदो में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली. बीच में कुछ खिलाड़ी फिर सस्ते में आउट हुए लेकिन टीम का साथ देने के लिये ग्रेस हैरिस आगे आई.
ग्रेस ने 26 गेंदो में 7 चौके और 3 छ्क्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली. इन पारियों की दम पर यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जाएंट्स को 3 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत किया है.
ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल 2023 में लौटेगा KKR का जादू, तीसरी बार ट्रॉफी उठाने के लिए श्रेयस अय्यर देंगे अपनी इस प्लेइंग-11 को मौका