भारत के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और रोहित शर्मा आईपीएल में एक ही टीम से खेलते हैं. जहां एक तरफ ईशान किशन अपने कैरियर के शुरूआती फेज में हैं तो वहीं रोहित शर्मा अपने कैरियर के अंतिम फेज में हैं. उम्र का इतना फर्क होने के बाद भी दोनों की खूब जमती है और दोनों एक दूसरे की टांग खींचने का भी कोई मौका नही छोड़ते. एक साक्षात्कार के दौरान ईशान किशन ने रोहित शर्मा की पोल खोल कर रख दी.
ईशान किशन ने कही ये बात
पहले तो तो ईशान किशन ने रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर तारीफ की. ईशान का कहना था कि रोहित भैया का दिमाग ग्राउंड पर खूब चलता है. वह बेहद शांत रहते हैं और जो वह करते हैं वह सही होता है. बकौल ईशान,
‘एक बार जब बैटर स्ट्राइक पर आया तो मुझे लगा कि उन्होंने ऐसा फील्ड क्यों नहीं सजाया, लेकिन बाद में देखते हैं कि वही होता है जो रोहित भाई ने किया.’
आप से बता दें कि रोहित शर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस को अपने कप्तानी में पांच बार चैंपियन बनाया था.
ALSO READ: TATA WPL 2023: वूमेंस प्रीमियर लीग में टीमों पर होगी पैसों की बारिश, विनर टीम, रनरअप और थर्ड प्लेस की विनिंग प्राइज जानकर हैरान रह जाएंगे आप
ईशान किशन ने तारीफ के बाद खोला रोहित का पोल
ईशान ने एक आईपीएल मैच के किस्से को याद करते हुए कहा,
‘रोहित भाई अक्सर शांत रहते हैं, लेकिन मैच के दौरान अगर साथी खिलाड़ी कोई गलती करता है तो उसे वह गाली भी दे देते हैं. जब मैच खत्म होता है तो वह कहते हैं कि प्लीज इसे कोई दिल पर ना लेना. क्यों मैच में ऐसा हो जाता है. पुरानी गेंद से आपको फायदा पहुंचता है.’
उन्होंने आगे कहा कि
‘एक बार गेंद को पुराना करने की कोशिश में उसे जमीन पर पटका ताकि हमें फायदा हो, क्योंकि ओस काफी गिर रहा था. मैंने गेंद को जमीन पर पटकते हुए रोहित भाई की ओर फेंका. इसके बाद उन्होंने गेंद को उठाकर रूमाल से पोंछा और मुझे गाली दी और कहा कि तू क्या कर रहा है. हालांकि बाद में कहा कि इसे दिल पर मत लेना. मैच में कभी कभी ऐसा हो जाता है.’
ALSO READ: IND vs AUS: अहमदाबाद में पैट कमिंस या Steve Smith कौन करेगा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी? ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दिया बड़ा बयान