भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का अंतिम मैच अहमदाबाद में 9 मार्च से खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई पैट कमिंस कर रहे थे लेकिन तीसरे टेस्ट में वह मौजूद नही थे इसलिए टीम की कमान स्टीव स्मिथ को सौंपनी पड़ी. अब चौथे टेस्ट में कौन कप्तानी करेगा इस पर बड़ा एपडेट आ रहा है.
चौथे टेस्ट में कौन होगा कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के परमानेंट कप्तान पैट कमिंस को तीसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा. दरअसल कमिंस की माता जी की तबीयत खराब होने के वजह से उनको स्वदेश लौटना पड़ा था. अब ख़बर आ रही है कि पैट कमिंस चौथे टेस्ट के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया में ही रहना चाहते हैं. वह यह मुश्किल समय अपने परिवार के साथ गुजारना चाहते हैं. ऐसे में खबर आ रही है कि चौथे टेस्ट में भी सुपरस्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे.
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने तोड़ी चुप्पी?
ऑस्ट्रेलिया की टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा कि,
‘पैट कमिंस भारत में बाकी टीम के संपर्क में हैं. वह टीम के साथ अभी भी पूरी तरह से संपर्क में हैं. इस कठिन समय में हमारे विचार अभी भी उनके और उनके परिवार के साथ हैं. हम रोजाना उनके साथ लगातार संपर्क में हैं, इसलिए फिलहाल वह यहां नहीं हैं और टेस्ट मैच से कुछ दिन दूर है, इसलिए हम पैट के साथ रोजाना चर्चा करेंगे.’
ALSO READ:पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप 2007 का फाइनल खेलने से वीरेंद्र सहवाग ने कर दिया था इनकार, मजबूरी में धोनी ने इरफान पठान से कराई ओपनिंग
भारत के लिए अहम मैच
भारत को तीसरे टेस्ट में हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ी सौगात मिली है. अब ऑस्ट्रेलिया ऐसी पहली टीम बन गई है जिसको 2023 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह मिल गई है.
वहीं भारतीय टीम को अगर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो भारतीय टीम को हर हाल में चौथा टेस्ट जीतना होगा. अगर भारतीय टीम चौथा टेस्ट नही जीत पाती है तो उसे श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की हार का इंतजार करना होगा.
ALSO READ: IND vs AUS: राहुल या गिल नहीं, चौथे टेस्ट में यह बल्लेबाज बनेगा रोहित का सबसे घातक ओपनर! अकेले मैच पलतने का रखता है मादा