नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड के जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र (UN) भवन के सामने भारत विरोधी पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है। भारत सरकार ने रविवार को स्विट्जरलैंड के राजदूत को तलब किया है। वहीं, स्विट्जरलैंड के राजदूत ने कहा कि हम इस मामले को पूरी गंभीरता से लेंगे।
विदेश मंत्रालय में सचिव ने रविवार को स्विट्जरलैंड के राजदूत को तलब किया। इस दौरान उन्होंने जेनेवा में यूएन भवन के सामने भारत विरोधी पोस्टर लगाए जाने का मुद्दा उठाया। स्विट्जरलैंड के राजदूत ने कहा कि हम इस मामले को पूरी गंभीरता से लेंगे। साथ ही भारत की चिंताओं को दूर करने की बात कही है। अधिकारियों ने बताया, विदेश मंत्रालय से बातचीत के दौरान स्विस राजदूत ने कहा कि जेनेवा में पोस्टर में किए गए दावों का वह किसी भी प्रकार से समर्थन नहीं करते हैं और न ही पोस्टर स्विस सरकार की स्थिति को दर्शाते हैं।
बताया जा रहा है कि इस मामले का वीडियो एक भारतीय छात्र ने शूट किया है। इसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया। इसके बाद यह मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया। अब इसको लेकर भारत सरकार ने स्विट्जरलैंड के राजदूत को तलब किया है। छात्र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषध मुख्यालय के सामने भारत विरोधी पोस्टर लगाए गए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए जाने के बाद यूजर्स ने भी नाराजगी जाहिर की है। इसके साथ ही भारत में भी लोग नाराज दिख रहे हैं।
The post जेनेवा में देश विरोधी पोस्टर पर भारत ने दर्ज कराया विरोध, स्विट्जरलैंड के राजदूत तलब first appeared on Common Pick.