शानिवार से पहले वीमेंस प्रीमियर लीग का धमाकेदार अंदाज में शुरूआत हो गई है। टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम 143 रनों के अंतर से एक विशाल जीत हासिल की। इस मैच में कई ऐसे मोमेंट आए, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इनमे ही एक ऐसा मोमेंट सचिन की आवाज का रहा। जिसने सभी को चौंका दिया।
फैंस हुए कन्फ्यूज
Not sure whether the third Umpire was @sachin_rt or #PaschimPathak in today’s game of LSG vs DC All ears to the voice @cricketaakash @bhogleharsha @BCCI @ICC @mipaltan @IPL @LucknowIPL @DelhiCapitals#IPL2022 #IPL #BCCI #icc #SachinTendulkar pic.twitter.com/MzpnA1Itms
— Ossom Hussain (@OssomH) May 1, 2022
दरअसल गुजरात जायंट्स आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर मुंबई इंडियंस की गेंदबाज अमेलिया केर ने गुजरात जायंट्स की बल्लेबाज स्नेह राणा को चकमा दे दिया। केर की शानदार गेंद को रोकने के चक्कर में बॉल राणा के पैड से जा टकराई। उन्होंने रिव्यू लिया, जिसमें सचिन तेंदुलकर जैसी वॉइस सुनाई दी। टीवी पर ये आवाज सुन लोग चौंक गए कि अखिरकार सचिन की आवाज कहां से आ रही है।
Who elso thought PASCHIM PATHAK, the third umpire has same voice like SACHIN TENDULKAR #IPL2020
— mon (@4sacinom) October 3, 2020
लेकिन आपको बता दें कि यह आवाज सचिन तेंदुलकर की नहीं बल्कि मैच के थर्ड अंपायर पश्चिम पाठक की थी। जो मैच में टीवी अंपायर हैं। पश्चिम पाठक की यह आवाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। कई फैंस ने उनकी आवाज की तुलना सचिन तेंदुलकर से की।
ALSO READ:WPL 2023: पहले मैच में ही 216 के स्ट्राइक रेट से 64 रन ठोक ‘मैन ऑफ द मैच’ बनी हरमनप्रीत कौर, कहा- ‘ऐसा लग रह सपना सच..’
कौन है पश्चिम पाठक
हालांकि आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब पश्चिम पाठक चर्चा में आए हैं। इसके पहले जब भी मैदान पर अंपायरिंग करते तो वह अपने बड़े-बड़े बालों के कारण सुर्खियों में आते। कई बार लोगों उनके बालों को देखकर भी कन्फ्यूज हो जाते हैं।
वहीं अगर हम मैच की बात करें तो मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में इतिहास रचते हुए 207 रन बनाए और रिकार्ड 143 रनों से टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। मुंबई की ओर से हरमनप्रीत कौर ने अर्द्धशतकीय पारी खेली। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
ALSO READ: 6 6 6 6… 4 4 4 4 4 4..पहले ही मैच में हरमनप्रीत कौर का दिखा रौद्र रूप, गुजरात को 143 रनों से हरा मुंबई ने जीता पहला मैच