WPL 2023: आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुई विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का आगाज आज शाम से शुरू होने वाला है। आपको बता दें कि पहला मुकाबला गुजरात और मुंबई के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा तो गुजरात टीम की कमान बेथ मूनी और मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के पास हैं।
WPL का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को होगा। सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर प्वाइंट्स टेबल में दो टीमों के बीच टाई हुआ तो कौन सी टीम फाइनल मुकाबला खेलेगी।
इस टीम को मिलेगा सबसे पहले मौका
बता दें कि यदि 2 से ज्यादा टीमें शीर्ष टीमें बराबर अंक प्राप्त करती है, तो लीग स्टेज में सबसे ज्यादा जीत वाली टीम के ऊपर रखा जाएगा। यदि प्वाइंट्स टेबल पर पॉइंट बराबर रहते हैं, तो हाई रेट रन रेट वाली टीम को ऊपर जगा दी जाएगी, यदि NRR भी बराबर की होती है, तो ज्यादा विकेट लेने वाली टीमें सबसे ऊपर आएंगे।
ऐसे घोषित होगी विजेता टीम
यदि कोई मैच या फिर फाइनल मुकाबला टाइप हो जाता है ऐसी कंडीशन में क्या होगा? बता दें कि अगर किसी मैच में स्कोर बराबर कर रहता है और सुपर ओवर भी खेला जाता है और सुपर ओवर भी टाई हो जाता है, तो यह तब तक खेला जाएगा जब तक कोई भी टीम विजेता घोषित नहीं हो जाती।
ऐसी कंडीशन में बाउंड्री भी नहीं गिनी जाएंगी। सुपर ओवर खेलना यह पूरा करना संभव नहीं है, तो मुकाबला टाई हो जाता है और दोनों टीमों को एक एक पॉइंट किया जाएगा।
बता दें कि एलिमिनेटर फाइनल में सुपर ओवर संभव नहीं है तो राउंड रॉबिन स्टेज के आधार पर ही टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को ही विजेता घोषित किया जाएगा।
Read More : 3 खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस दे सकती है जसप्रीत बुमराह की जगह आईपीएल 2023 में मौका, नंबर 2 है रोहित शर्मा का खास दोस्त
बारिश से बाधित मुकाबले का होगा फैसला
वैसे तो मुंबई में मार्च में आमतौर पर बारिश नहीं देखी जाती है। लेकिन अगर ऐसा होता भी है, तो परिणाम के लिए दोनों टीमों को कम से कम 5 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी इसके बाद ही सामान्य DLS नियम लागू किया जाएगा।
Read More : WPL 2023 : 4 मार्च से शुरू होगा महिला आईपीएल, जानिए कितने बजे शुरू होंगे मैच और टीवी व मोबाइल पर कैसे देखें LIVE