Women IPL: आज से वूमेन आईपीएल का शुभारंभ हो रहा है. पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंटस के बीच खेला जाएगा. जहां एक तरफ भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस की कप्तानी करती हुई दिखेंगी तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी गुजरात जाएंट्स की अगुवाई करती हुई दिखेंगी. आप से बता दें कि वूमेन आईपीएल पहली बार हो रहा है, जिसमे पांच टीमें भाग लेंगी.
कब और कहां होगा मैच
आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा. वूमेन आईपीएल का पहला मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
वहीं मैच का टॉस आधे घंटे पहले शाम 7:00 बजे होगा. इस बार के आईपीएल में कुल मिलाकर 23 मैच खेले जाएंगे, जो 22 दिन में चलेंगे. फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा.
यहां देखने को मिलेगा मैच
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स वायकॉम 18 के खरीदे हैं. इसका तात्पर्य यह है कि टीवी और डिजिटल पर इसी कंपनी की ओर से लाइव प्रसारण किया जाएगा. अगर आप घर से बाहर हैं और आपके पास टीवी मौजूद नही है तो वायकॉम 18 के स्पोर्ट्स चैनल पर आप महिला आईपीएल देख सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि स्पोर्ट्स 18, स्पोर्ट्स 18 एचडी और स्पोर्ट्स 18 खेल पर मैचों का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
ALSO READ:मां बनने के बाद इन महिला क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में की शानदार वापसी, आज भी दुनिया की महान खिलाड़ियों में हैं शामिल
ऐसी है दोनों टीम का स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीदर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गूजर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा खाजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन, सबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील
ALSO READ: IND vs AUS: रोहित शर्मा की टीम इंडिया को इंदौर में हार के बाद लगा एक और झटका, ICC ने भारत को दी ये बड़ी सजा!