ROHIT SHARMA: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का तीसरा मैच आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 108 रन का टोटल खड़ा कर पाई. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अच्छी शुरुआत के बाद 197 रन पर आलआउट हो गई.
पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) पर एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है.
मैथ्यू हेडन ने ROHIT SHARMA पर दिया विवादित बयान
मैथ्यू हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि,
‘मुझे लगता है कि कुछ भूलने योग्य शॉट्स हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है. रोहित शर्मा और मैंने हमेशा टेस्ट मैच क्रिकेट के बारे में यही कहा है कप्तान सामने से नेतृत्व करता है. वह आउट कुछ ऐसा है जो रोहित पीछे देखेंगे और सोचेंगे शायद मैं थोड़ा आलसी था, शायद मैं थोड़ा आशंकित था.’
हेडन ने आगे कहा कि
‘सामने डेविड वॉर्नर और कप्तान कमिंस नहीं हैं, ऐसे में आप दबाव बना सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’
उनके मुताबिक रोहित शर्मा के व्यवहार में थोड़ी शालीनता के साथ थोड़ा अहंकार भी मिला हुआ था.
ALSO READ: IND vs AUS: “यादव जी का लड़का अख़्तर का बाप है” उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी देख फैंस ने किया सलाम
कहां खड़ा है तीसरा टेस्ट मैच
तीसरा टेस्ट इस बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के लिए तो महत्वपूर्ण है ही साथ ही यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अगर भारतीय टीम यह टेस्ट जीत जाती है कि वह बड़े आराम से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी. लेकिन यह टेस्ट जिस जगह पर खड़ा है उस पर अभी कुछ भी कहा नही जा सकता.
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 108 रन बना सकी जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी की तब उसको 88 रन की बढ़त प्राप्त हुई. जवाब में दूसरे दिन लंच तक भारत को स्कोर 13 बगैर नुकसान था.
ALSO READ: “ये राहुल का जुड़वा भाई है इसे सारा का सारा चाहिए” शुभमन गिल दूसरी पारी में भी हुए फ्लॉप तो फैंस का चढ़ा पारा जमकर निकाली भड़ास