भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट में भारत की हालत नाजुक बनी हुई है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले पारी में भारत सिर्फ 109 रन बना सकी जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाकर 88 रन कर लीड ले ली है.
भारत दूसरे पारी में समाचार लिखे जाने तक 54 रन पर तीन विकेट था. केएल राहुल के जगह पर टीम में शामिल किए गए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरे पारी में सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
राहुल के बाद शुभमन भी फेल
बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के पहले दो टेस्ट में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल को मौका दिया था. लेकिन दोनों टेस्ट की दोनों पारियों में केएल राहुल प्लाॅफ रहे और इसलिए उनको तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था. तीसरे टेस्ट में बड़े उम्मीद के साथ केएल राहुल के जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया था. लेकिन शुभमन भी केएल राहुल के जैसे तीसरे टेस्ट में प्लाॅफ साबित हुए.
गिल के बल्ले से जहां पहले टेस्ट में 21 रन की पारी निकली तो दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 5 रन निकले. ऐसे में शुभमन गिल के आउट होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर गिल के नाम पर खूब मीम्स शेयर कर रहे हैं.
यहां देंखे ट्वीट
India didn’t miss #KLRahul much. #ShubmanGill was rightful replacement
— Madhu KR (@madhukr) March 2, 2023
Sara Mood Kharab Kar Diya….#IndvsAus #ShubmanGill pic.twitter.com/YA9NQ8Ardt
— Viren Singh (@VirenSingh4) March 2, 2023
KL Rahul thanking shubam gill for not taking his place in the team #ShubmanGill #IndvsAus pic.twitter.com/nsXmeo2X3U
— Hetav Desai (@HetavDesai6) March 2, 2023
186-4
Away for breakfast and Coffee! Am back.
197-9
But this 88 run lead is very handy for
— Bangalore Metro Updates (@WF_Watcher) March 2, 2023
Kya hua? Khel liya tumhare Red Hot Form Vale Shubman Gill ne? #ShubmanGill #KLRahul𓃵
— Ishan Tripathi (@ishan_maxtron) March 2, 2023
Consistency is what is evading @ShubmanGill it is time he works on it so as to prolong his stay at the highest level #ShubmanGill @BCCI #indiavsaustralia
— Diganta Guha (@diganta_guha) March 2, 2023
Ha bhai khila lo Gill ko bhi khila lo run to niche se hi bnege chahe kyoi bhi khel le #IndvsAus #AUSvIND #gill #ShubmanGill
— Sir Manav (@SirManav14) March 2, 2023
#IndvsAus As it turned out #ShubmanGill was a like to like replacement for #KLRahul𓃵
— Kiran Rao (@kiranirao) March 2, 2023
ALSO READ: पीटर हैंड्सकॉम्ब ने आउट होने के बाद पार की सारी हदें, श्रेयस अय्यर को गुस्से में दी गंदी गालियां, देखें वीडियो
तीसरे टेस्ट का है महत्व
तीसरा टेस्ट इस बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के लिए तो महत्वपूर्ण है ही साथ ही यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अगर भारतीय टीम यह टेस्ट जीत जाती है कि वह बड़े आराम से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी.
लेकिन यह टेस्ट जिस जगह पर खड़ा है उस पर अभी कुछ भी कहा नही जा सकता. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 108 रन बना सकी जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी की तब उसको 88 रन की बढ़त प्राप्त हुई.
ALSO READ: IND vs AUS: “यादव जी का लड़का अख़्तर का बाप है” उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी देख फैंस ने किया सलाम