पाकिस्तान के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम का जन्म वेल्स इंग्लैंड में हुआ था। उनके पिता वहां पर इंजीनियर थे। बाद में उनका परिवार पाकिस्तान आ गया और उन्हें पाकिस्तान की तरफ से खेलने का मौका मिल गया।
पाकिस्तान लौटने से पहले ही इमाद इंग्लैंड में मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन पाकिस्तान में जैसे ही उनका अंडर-19 टीम में सिलेक्शन हुआ उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी।
इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए 55 ओडीआई में 986 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 5 वर्षों तक लगाएं हैं।
इसके अलावा उनके 44 विकेट भी हैं। वहीं 58 टी20 मैचों में उन्होंने 55 विकेट लिए हैं।
इमाद वसीम ने 2019 में इंग्लैंड में ही जान में सानिया अशफाक से शादी की थी। उनकी शादी साहब फैसल मस्जिद इस्लामाबाद में रखी गई थी। इमाद और सानिया की मुलाकात लंदन में हुई थी।
इमाद वसीम की 2021 में एक प्यारी सी बेटी हुई थी।
इमाद वसीम अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ और बेटी की प्यारी तस्वीरें शेयर करते हैं।
ब्रिटेन में जन्मे हैं इमाद:इमाद और सानिया की मुलाकात लंदन में हुई थी. बता दें कि इमाद का जन्म ब्रिटेन में ही हुआ था. उनके माता-पिता वेल्स में रहते थे. बाद में इमाद पाकिस्तान लौट आए और यहां क्रिकेट खेलने लग गए. वे वेल्स में जन्मे पाकिस्तान के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Awais Javed Photography (@awaisjavedphotography)
इमाद इंग्लैंड की काउंटी टीम नॉटिंघमशर के लिए भी खेलते रहे हैं. इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए 52 वनडे और 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उनके नाम 41 वनडे और 39 टी20 विकेट हैं. साथ ही इमाद वनडे में 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
The post क्रिकेटर इमाद वसीम की वाइफ है बेहद खूबसूरत। देखिए साथ में तस्वीरें। appeared first on Common Pick