रवीन्द्र जडेजा: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज इंदौर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 109 रन बनाए तो वही कोई भी बल्लेबाज मैदान पर लंबे समय तक टिकने में नाकामयाब रहा।
इंडिया के लगातार विकेट गिरता देख ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेहद संभलकर बल्लेबाजी करना शुरू किया, जिसकी वजह से भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने में काफी मुश्किल हो रही थी। जडेजा ने जहां मेहमान टीम कुछ बात में झटका देने की कोशिश भी की तो वहीं उनकी यह कोशिश नाकाम रही।
आउट होकर भी आउट नहीं हुआ यह खिलाड़ी
Third time in this series.
Ravindra Jadeja gets a wicket and it’s a no-ball!
: Disney + Hotstar#CricTracker #RavindraJadeja #INDvAUS pic.twitter.com/ZHmnxSwaNd
— Ankit Mukhraiya (@ankitmukhraiya) March 1, 2023
दरअसल आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज लाबुसेन जडेजा की बॉल पर आउट हो गए थे। लेकिन लाबुसेन के आउट होते ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने चाहा जश्न मनाना शुरू किया तो वहीं अंपायर ने जब रिप्लाई कुछ अच्छे से देखा तो अंपायर ने जडेजा की उस गेंद को नो बॉल बताया। जिसकी वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ियों की खुशी गम में बदल गई और लागू सेल आउट होकर के भी आउट नहीं हुए।
Read More : IND vs AUS: ओपनर्स पर बहस खत्म, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में ये होगी दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी
नो बॉल से मिला जीवनदान
How can a spinner bowl so many no balls?
This is criminal from Jadeja #INDvAUS pic.twitter.com/XtYEGIETdx
— Utsav (@utsav045) March 1, 2023
कंगारू टीम के बल्लेबाज लाबुशेन ने 2 बॉल का जमकर फायदा उठाया और मैदान पर रन बनाने का काम किया बता दें कि खिलाड़ी ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 36 रनों की पारी खेली।
हालांकि जिस तरीके से आस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआत की है, उसको देखते हुए टीम एक मजबूत स्थिति में है और भारत से दूसरी पारी के लिए बढ़त भी बनाती हुई दिखाई दे रही है, जिसकी वजह से टीम इंडिया की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है।
109 रनों पर सिमटी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर जहां पहले बल्लेबाज़ी का चयन किया था। वही टीम के लिए यह फैसला पूरी तरीके से गलत साबित हुआ टीम का कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहा तो वहीं विराट कोहली ने 31 रन बनाए जबकि दूसरे नंबर पर गिल ने 21 रनों का योगदान दिया तो वही अक्षर पटेल ने टीम के लिए 17 रन बनाए।
Read More : “अतिथि देवो भव:, हम मेहमान को घर बुलाते हैं और फिर…” ऑस्ट्रेलिया के 1 पारी और 132 रनों से हारने के बाद भारतीय फैंस ने किया ट्रोल मीम्स देख नही रुकेगी हंसी