लखनऊ। यूपी के लखनऊ के चारबाग स्थित माया होटल पर मंगलवार देर रात पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के शक में छापेमारी कर सात युवतियों समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें होटल का मैनेजर शामिल है। पुलिस को काफी मात्रा में आपत्तिजनक चीजें वहां से बरामद की हैं।
एसीपी कैसरबाग योगेश कुमार के मुताबिक चारबाग रेवडी गली में माया होटल है। जिसमें सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। मंगलवार रात नाका पुलिस के साथ महिला थाना हजरतगंज की टीम ने होटल पर दबिश दी। मौके से मैनेजर आनन्द तिवारी को पकड़ा गया। कमरों की तलाशी लेने पर युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। एसीपी ने बताया कि बृजेश शुक्ला, नन्द कुमार दुबे, शरीफुल कमर और विकास तिवारी को पकड़ा गया। होटल से सात युवतियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
The post होटल में पुलिस का छापा, आपत्तिजनक हालत में मिले कई युवक-युवतियां first appeared on Common Pick.