नई दिल्ली। भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना बुलेट ट्रेन अब धीरे-धीरे अपने अंजाम की ओर पहुंच रही है। पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलेगी। इसका काम पुरजोर तरीके से चल रहा है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट से जुड़ी कुछ तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि बुलेट ट्रेन के विकास का काम 24X7 और 365 दिन किया जा रहा है।
उन्होंने लिखा कि बुलेट ट्रेन का काम 24 घंटे और सातों दिन जारी है। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी: पियर्स (Piers) 152.32 कि.मी (+0.52 किमी), 24 फरवरी: पियर्स 152.88 कि.मी (+0.56 किमी), 25 फरवरी: पियर्स 153.48 कि.मी (+0.60 किमी) और 26 फरवरी: पियर्स 153.88 कि.मी (+0.40 किमी) का विस्तार हुआ है।
2027 से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
नेशनल हाई-स्पीड रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने बताया था कि जून 2026 तक बुलेट ट्रेन का ट्रायल हो जाएगा और अगस्त 2027 से बुलेट ट्रेन भारत में दौड़ने लगेगी। बताते चलें कि अहमदाबाद से मुंबई के बीच कॉरिडोर की कुल लंबाई 508 किमी है, जिसका 348 किमी हिस्सा गुजरात में आता है और 156 किमी महाराष्ट्र में आता है। इसके अलावा बाकी चार किलो मीटर का हिस्सा दादरा नगर हवेली में पड़ेगा। अहमदाबाद से मुंबई के बीच सफर में कुल 12 स्टेशन होंगे, जिनमें आठ स्टेशन गुजरात और चार महाराष्ट्र में होंगे।
The post सुपरफास्ट चल रहा बुलेट ट्रेन का काम, रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी first appeared on Common Pick.