पुरुष आईपीएल के तर्ज पर भारत में अब वूमेन आईपीएल भी खेला जा रहा है. वूमेन आईपीएल का पहला मैच 4 मार्च को मुंबई और गुजरात के बीच में खेला जाएगा. बताया जा रहा है कि मैच से पहले बीसीसीआई एक बड़े उद्धाटन समारोह की तैयारी की रही है.
इस उद्धाटन समारोह की शुरुआत लीजेंड शंकर महादेवन अपनी गायकी से करेंगे. इसके बाद इस समारोह में कुछ बाॅलीवुड स्टार भी शिरकत कर सकते हैं.
कृति सेनन और कियारा आडवाणी करेंगी परफाॅर्म
बाॅलीवुड अदाकारा कृति सेनन भी वूमेन आईपीएल को प्रमोट करने के लिए आने वाली हैं. बताया जा रहा है कि कृति सेनन अपनी हिट गानों पर डांस करती नजर आयेंगी. कृति सेनन बरेली की बर्फी, हीरोपंती और मीमी जैसी फिल्मों में अपने काम से जानी जाती हैं.
कृति सेनन के अलावा नई नवेली दुल्हन कियारा आडवाणी भी भारतीय महिला क्रिकेट और महिला आईपीएल को प्रमोट करने के लिए आने वाली है.
कियारा आडवाणी इस समय बाॅलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्री मानी जाती हैं. उनकी फिल्म शेरशाह और कबीर सिंह बाॅक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही हैं. अभिनेत्री के अलावा पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों भी इस उद्धाटन समारोह में शिरकत करने वाले हैं.
ALSO READ:T20 WC की बेस्ट टीम में सिर्फ एक भारतीय, मांधना-हरमनप्रीत नहीं ये भारतीय खिलाड़ी है ICC की नजर में बेस्ट
कैसा होगा वूमेन आईपीएल
महिला आईपीएल का पहला मैच चार मार्च को होगा. पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच मुकाबला होगा. इस बार के आईपीएल में कुल मिलाकर 23 मैच खेले जाएंगे, जो 22 दिन में चलेंगे. चार मार्च से शुरू होकर हमें 26 मार्च को पता चल जाएगा कि महिला आईपीएल की पहली चैंपियन टीम कौन सी है.
आप से बता दें कि महिला आईपीएल यानी डब्ल्यूपीएल 2023 में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके नाम मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जाएंट्स, यूपी वारियर्स हैं.
आप वूमेन आईपीएल के सारे मैच वायकॉम 18 पर देख सकते हैं. सारे मैचों का समय शाम साढ़े सात बजे से होगा, इससे आधे घंटे पहले यानी सात बजे टॉस होगा और ठीक साढ़े सात बजे खेल प्रारंभ होगा.
ALSO READ: IND vs AUS: “अगर आप भारत के लिए रन नहीं बनाते हैं तो….”केएल राहुल के खराब फॉर्म पर भड़के सौरव गांगुली, लगाई फटकार