भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इसका शुरुआती दो मुकाबला जीतकर टीम इंडिया 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है. वही ऑस्ट्रेलिया के सीनियर गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) अभी भी 1 मार्च को होने वाले तीसरे मुकाबले में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है या नहीं इस पर उन्होंने बहुत बड़ा अपडेट दिया है.
एक तरफ पैट कमिंस जो अपनी बीमार मां के पास वापस चले गए हैं तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम की पूरी बागडोर अब मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) के ऊपर आती नजर आ रही हैं ताकि वह तीसरे मुकाबले से आस्ट्रेलियाई टीम की वापसी करवाएं.
Mitchell Starc ने फिटनेस पर दिया अपडेट
आपको बता दें कि शुरू से ही सीरीज में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए धीरे-धीरे अब यह मुकाबला हाथ से निकलता नजर आ रहा है. मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि
“मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. कुछ समय तक थोड़ा असहज रहेगा मुझे नहीं लगता है कि कुछ समय. तक यह 100 फ़ीसदी होने वाला है लेकिन यह पर्याप्त है. आगे उन्होंने कहा कि गेंद हाथ से अच्छी तरह से निकल रही है और मैं पूरी जान लगा कर गेंदबाजी कर रहा हूं. यह कोई पहली बार नहीं है जब मैं थोड़ा असहज होने के बाद खेलूंगा.”
टीम के लिए देना चाहते हैं योगदान
मुश्किल परिस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) अपना योगदान देना चाहते हैं. उन्होंने नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए ग्रीन को 1 घंटे तक गेंदबाजी की. उन्हें इस बात का भी आभास है कि एक बार फिर से स्पिन की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.
ALSO READ: इस शख्स के साथ चल रहा है युजवेंद्र चहल की पत्नी का अफेयर? Shardul Thakur की शादी की तस्वीरें आने के बाद उठे सवाल
ब्रेक के बाद करेंगे वापसी
आपको बता दें कि मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) चोट के कारण 8 से 10 दिन तक खेल के मैदान से दूर रहें. उन्होंने बताया कि
“मैंने यहां काफी क्रिकेट नहीं खेला है. मुझे लगता है कि हाल में पाकिस्तान और श्रीलंका में खेलने के अनुभव से मुझे यहां पर मदद मिलेगी.”
ऑस्ट्रेलिया के लिए 75 टेस्ट मैच खेल चुके 33 वर्षीय मिशेल स्टार्क ने उम्मीद जताई है कि आगे वह अच्छा करेंगे.
ALSO READ:“तीसरे टेस्ट में भारत को करना पड़ सकता है हार का सामना” Ks Bharat ने मैच शुरू होने से पहले ही बताया क्यों डरी हुई है टीम इंडिया